उत्तराखंड जागृति मंच पंचकूला द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया
Uttarakhand Jagriti Manch Panchkula
Uttarakhand Jagriti Manch Panchkula: उत्तराखंड जागृति मंच पंचकूला द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में फूलों तथा गुलाब के पंखरियों से फूलों की होली खेली गई। इस अवसर पर उत्तराखंड जागृति मंच के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं महिला संकीर्तन मंडली की स्त्री शक्ति उपस्थित रही।
जागृति मंच की ओर से अध्यक्ष सुदेश वशिष्ठ ने सभी लोगों का गुलाब के फूलों से स्वागत किया इस अवसर पर जल है तो कल है संदेश से पानी बचाने के लिए सभी को प्रेरित किया गया मंच के महासचिव श्री विश्वनाथ भट ने सभी उपस्थित उत्तराखंडी लोगों को उनके लोक पारंपरिक गीतों पर नृत्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मंच की ओर से श्री चंद्र मोहन वशिष्ठ ,महेश नौटियाल, मनोज भट्ट, डॉक्टर अनिरुद्ध भट्ट, बिशम्बर दत्त शास्त्री, सुमेधा वशिष्ठ,परमानंद पाण्डेय,शशि प्रकाश सेमवाल, संतोष सेमवाल,प्रभा पुरोहित ,मधु वशिष्ठ, अनूपा भट्ट,शशि पुरोहित,कुसुम देवशाली इत्यादि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर तन्मय नौटियाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।