Chandigarh होली पर हुड़दंग मचाने वाले हो जाओ सावधान: चंडीगढ़ पुलिस ने कमर कस ली, 8 डीएसपी, 25 इंस्पैक्टर, 800 एनजीओ समेत 850 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
- By Vinod --
- Monday, 06 Mar, 2023
Holi hooligans beware
Holi hooligans beware- चंडीगढ़ (रंजीत शम्मी )। बुधवार को शहर में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। वही चंडीगढ़ पुलिस ने होली पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ अपनी पूरी तरह से कमर कस ली है। चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में होली के त्यौहार पर लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए 850 पुलिस कर्मियो की तैनाती की है। जिसमें 8 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर ,800 एनजीओ/ओआरएस शहर के अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेंगे। वहीं चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि अगर किसी भी शरारती तत्व ने शहर में हुड़दंग मचाया तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शहर में सुबह 9:00 से 5:00 तक पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। और 64 के करीब सुबह 9:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक और शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक अलग-अलग जगहों पर नाके लगाए जाएंगे। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पीसीआर की पेट्रोलिंग रहेगी और खास तौर पर गर्ल्स हॉस्टल, पंजाब विश्वविद्यालय, गेड़ी रूट, सेक्टर 11/12 टी प्वाइट, स्माल चौक सेक्टर 9//10 के अलावा सुखना लेक, एलाते मॉल, सेक्टर 15, 11, 17, 22,20 ,हॉस्टल और अन्य संस्थान , कॉलोनी एरिया के आसपास पुलिस की तैनाती रहेगी और चीता मोटरसाइकिल की पेट्रोलिंग रहेगी।
ड्रंकन ड्राइव के नाके लगाए जाएंगे। वहीं पुलिस का कहना है कि अगर किसी भी शरारती तत्व अपने किसी भी लड़की या महिला के साथ किसी प्रकार की कोई हरकत की तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।