Hockey India announces 20-member sub-junior men's and women's teams
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

हॉकी इंडिया ने 20 सदस्यीय सब जूनियर पुरुष और महिला टीम की घोषणा की

Hockey India announces 20-member sub-junior men's and women's teams

Hockey India announces 20-member sub-junior men's and women's teams

Hockey India announces 20-member sub-junior men's and women's teams- नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने सोमवार को 20 सदस्यीय सब जूनियर पुरुष और महिला टीम की घोषणा की, जो 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक नीदरलैंड के दौरे पर जाएगी।

यह पहला मौका है जब भारतीय सब जूनियर पुरुष और महिला टीमें अंतर्राष्ट्रीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जो जमीनी स्तर पर भारतीय हॉकी की बढ़ती ताकत का प्रमाण है। साथ ही वैश्विक हॉकी मंच पर देश का कद भी ऊंचा करेगा।

इस दौरे के दौरान भारतीय सब जूनियर पुरुष टीम का मुकाबला नीदरलैंड अंडर-18 टीम और अंडर-16 टीम से होगा, जिनमें से प्रत्येक के खिलाफ दो मैच निर्धारित हैं।

दूसरी ओर भारतीय सब जूनियर महिला टीम नीदरलैंड अंडर-18 टीम और अंडर-16 टीम के खिलाफ कड़ी टक्कर देगी, जिनमें से प्रत्येक के खिलाफ दो मैच निर्धारित हैं।

साथ ही दौरे के दौरान भारतीय सब जूनियर पुरुष और महिला टीमें नीदरलैंड के एक सीनियर क्लब की पुरुष और महिला टीमों के खिलाफ मैच खेलेंगी।

भारतीय सब जूनियर पुरुष टीम की कप्तानी मनमीत सिंह राय करेंगे, जबकि आशु मौर्य उपकप्तान के रूप में काम करेंगे।

भारतीय सब जूनियर महिला टीम के लिए भव्या को कप्तान और रजनी को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

इस बीच, सब जूनियर पुरुष और महिला टीमों के कोचों ने इस दौरे को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया।

भारतीय सब जूनियर पुरुष टीम के कोच सरदार सिंह ने कहा, "यह दौरा हमारी उभरती प्रतिभाओं की यात्रा में एक ऐतिहासिक होगा। हम अपने युवा खिलाड़ियों को भव्य अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने कौशल दिखाने के इस अवसर को लेकर उत्साहित हैं। यहां प्राप्त अनुभव हमारे लिए काम आएगा।"

भारतीय सब जूनियर महिला टीम की कोच रानी ने कहा, "हमारी लड़कियों ने राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के दौरान सराहनीय समर्पण और भावना दिखाते हुए अथक प्रयास किया है और हमें विश्वास है कि यह दौरा एक मूल्यवान कदम साबित होगा।"

टीमें:

पुरुष टीम;

गोलकीपर: राहुल भारद्वाज

डिफेंडर: रोहित कुल्लू, प्रदीप मंडल, सोहिल अली, उज्जवल पाल, सुखमनप्रीत सिंह, आशु मौर्य (उप कप्तान), नीरज

मिडफील्डर: राहुल यादव, रोहित टिर्की, सुरेश शर्मा, मनमीत सिंह राय (कप्तान), राहुल राजभर, घूरन लोहरा

फॉरवर्ड: रितेंदर सिंह, दीपक प्रधान, अजीत यादव, केतन कुशवाह, रोहित सिंह, सृजन यादव

महिलाएं;

गोलकीपर: पबित्रा देवी, तारा शैलजा

मिडफील्डर: भाव्या (कप्तान), कोमल पाल, पार्वती टोपनो, रितिका अहिरवार

मिडफील्डर: रजनी (उप कप्तान), तमन्ना, करुणा मिंज, प्रियंका, तनुजा टोप्पो, काजल पुंडीर, कीर्ति

फॉरवर्ड: कृष्णा शर्मा, काजल, पूर्णिमा यादव, स्विति, डोली भोई, निशा डाडेल, रवीना