गुस्से में आए गृह मंत्री अनिल विज; बड़ा एक्शन, यहां के DSP पर गिरी गाज, सीधा सस्पेंड
HM Anil Vij Suspended DSP Karnal News Latest
HM Anil Vij Suspended DSP: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर एक्शन में नजर आए हैं। विज ने शनिवार को अंबाला में अपना जनता दरबार लगाया और इस दौरान करनाल जिले के एक DSP पर गाज गिर गई। गृह मंत्री अनिल विज ने डीएसपी के खिलाफ शिकायत मिलने पर उसे सीधा सस्पेंड कर दिया और जांच खोल दी। डीएसपी का नाम मनोज कुमार है। जिसकी घरौंडा में तैनाती है।
फौजी पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर एक्शन
बताया जाता है कि, गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में एक फौजी परिवार पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने की शिकायत आई थी। शिकायत सुनते हुए अनिल विज का माथा ठनक गया और डीएसपी घरौंडा मनोज कुमार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इस दौरान अनिल विज ने चेतावनी भी जारी की और कहा कि अगर पुलिस ने मामलों में सख्ती नहीं बरती और किसी भी पुलिसकर्मी की कोई मामले में संलिप्तता पाई गई या उसके खिलाफ कोई शिकायत आई तो मैं बख्शूंगा नहीं। इसलिए पुलिस खुद सुधर जाए नहीं तो मैं सुधार दूँगा। बेशक बाद में इसकी जांच होती रहे।
सस्पेंशन की तो झड़ी लगा रखी है विज ने
बता दें कि, अनिल विज को बड़ा सख्त मिजाजी जाना जाता है। वह जनता दरबार लगाने के दौरान तो एक्शन लेते ही हैं, इसके अलावा वह अचानक से किसी भी विभाग के दौरे पर भी निकल पड़ते हैं। जहां कर्मचारियों-अधिकारियों की शामत आ जाती है। क्योंकि विभाग में जाते ही विज की गहन जांच शुरू हो जाती है और इस दौरान तनिक भी लापरवाही सामने आने पर सीधा सस्पेंशन का ऑर्डर ही निकलता है। इसलिए गृह मंत्री अनिल विज को हरियाणा का 'गब्बर' भी कहते हैं। ध्यान रहे कि, इससे पहले विज ने हिसार के डीएसपी रहे रोहताश सिहाग को खड़े पैर सस्पेंड कर दिया था। डीएसपी पर आरोप था कि, उसने मामले को लेकर सही ढंग से कार्रवाई नहीं की और उल्टा गवाह को ही परेशान किया।