हलोपा विधायक ने किया निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान
हलोपा विधायक ने किया निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान
चंडीगढ़। हरियाणा में राज्य सभा चुनाव को लेकर स्थिति बेहद दिलचस्प बनती जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा भाजपा के नौ विधायकों के निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन का ऐलान किए जाने के बाद हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन का ऐलीान कर दिया है।
हरियाणा विधानसभा में सिरसा से विधायक गोपाल कांडा हरियाणा लोक पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। उन्होंने विधानसभा में कृषि कानूनों के मुद्दे पर आए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भी भाजपा का समर्थन किया था। अब उन्होंने राज्य सभा चुनाव के मद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करते हुए कहा कि विधानसभा में हलोपा का समर्थन भाजपा को है। ऐसे में राज्य सभा चुनाव के दौरान उनका वोट भी भाजपा के साथ ही रहेगा। भाजपा जहां भी जिस प्रत्याशी को वोट डालने के लिए कहेगी वहीं पर वह वोट डालेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा के मुद्दे पर कांडा ने कहा कि वह बेहतर इंसान है। इस तरह के युवा चेहरे अगर राज्य सभा में जाएंगे तो हरियाणा की आवाज बेहतर तरीके से उठाएंगे।