वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में हिटमैन ने तोड़े सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में हिटमैन ने तोड़े सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा ने भारत के 1000वें वनडे मैच में कप्तानी की पारी खेली थी. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 51 गेंदों में 60 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 10 चौके लगाए। उन्होंने ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा को अल्जारी जोसेफ ने लेग बिफोर आउट किया। यह रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में 44वां अर्धशतक था।
रोहित शर्मा ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा जो उनसे पहले तीसरे नंबर पर थे। सहवाग ने बतौर ओपनर भारत के लिए वनडे में 7240 रन बनाए थे. अब रोहित शर्मा अपनी 60 रन की पारी के दम पर उनसे आगे निकल गए और बतौर ओपनर अब उनके नाम 7292 रन हैं. वहीं भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. भारत के लिए सचिन ने बतौर ओपनर 15,310 रन बनाए। गांगुली इस मामले में 9146 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
वनडे में बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज-
15310 - सचिन तेंदुलकर
9146 - सौरव गांगुली
7292 - रोहित शर्मा
7240 - वीरेंद्र सहवाग
6274 - शिखर धवन
भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में रोहित का 10वां अर्धशतक
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारत के लिए अपनी सरजमीं पर अपना 10वां अर्धशतक बनाया। भारतीय सरजमीं पर कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में विराट कोहली 11 अर्द्धशतक के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं सचिन 7 अर्धशतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज-
11 - विराट कोहली
10 - रोहित शर्मा
7 - सचिन तेंदुलकर
6 - राहुल द्रविड़
5 - सौरव गांगुली