हिस्ट्रीशीटर पंकज राठी की गर्दन रेतकर हत्या; खेत में पड़ी मिली लहूलुहान लाश, इलाके में फैली सनसनी
Murder in Baghpat
Murder in Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने शनिवार को एक गांव में हिस्ट्रीशीटर का शव बरामद किया. उसके गले पर चोट के निशान थे. पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि राठी एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.
गले पर चोट के निशान
पुलिस के अनुसार, डोडघाट क्षेत्र के गांगनौली गांव निवासी पंकज राठी (30) का शव शनिवार को एक ट्यूबवेल के पास मिला, जिसके गले पर चोट के निशान थे.
सर्कल ऑफिसर (सीओ) विजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने राठी की गर्दन पर वार करके उसकी हत्या कर दी है.
गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप
सीओ ने कहा कि मृतक के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि राठी का उसी गांव के दो लोगों के साथ विवाद था और उन्होंने उन पर हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
यह पढ़ें:
स्कूल जाते समय पड़ोसी युवक करता था छेड़छाड़, तंग आकर 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या
प्रेमी से मिलने के लिए मां-बाप को खिलाती थी नींद की गोली, शक होने पर रंगेहाथ बेटी को पकड़ा
20 साल की बुआ ने लगाई फांसी तो 18 के भतीजे ने भी जान दी, पुलिस को यह आशंका