Historical significance of today's date '6th July'
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

आज की तारीख '6 जुलाई' का ऐतिहासिक महत्व

Historical significance of today's date '6th July'

Historical significance of today's date '6th July'

Historical importance of today's date – प्रत्येक दिन विश्व में कुछ न कुछ ऐसा होता है जो की एक महत्वपूर्ण इतिहास (Important History) बन जाता है जैसे, खेल जगत में रिकॉर्ड बनना, किसी प्रसिद्द व्यक्ति का जन्म व् मृत्यु, आज के दिन के महत्वपूर्ण दिवस, विज्ञान में अविष्कार, आदि । भारत (India) और विश्व (World) में आज के दिन बहुत सी ऐसी प्रमुख ऐतिहासिक घटनायें (Historical Events) हुई जिनका जिक्र आज भी इतिहास (History) के पन्नो में किया गया है । 

1751 - स्वीडन के रसायनशास्त्री एवं खदान विशेषज्ञ फ्रेडरिक क्रोन्स्टलर निकेल नामक धातु का पता लगाने में सफल हुए।

1787 - पश्चिम बंगाल के शिबपुर में भारतीय वनस्पति उद्यान की स्थापना हुई।

1785 - अमेरिकी कांग्रेस ने डॉलर को अमेरिकी मुद्रा के नाम से घोषित किया।

1885 - लुई पाश्चर ने रेबीज के टीके का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

1892 - दादाभाई नौरोजी ब्रिटेन की संसद में पहले भारतीय सदस्य के रूप में चुने गये।

1901 - जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म।

1923 - सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक का गठन हुआ।

1935 - बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामाका जन्म।

1944 - नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने महात्मा गांधी को पहली बार ‘राष्ट्रपिता‘ के नाम से संबोधित किया।

1986 - देश के चौथे उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम का निधन।

2002 - भारतीय कारोबारी एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का निधन।

2002 - अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अब्दुल कादिर की हत्या हुई।

2005 - मैक्सिको में मानव का चालीस हजार वर्ष पुराना पदचिन्ह मिला।

2006 - विश्व कप फ़ुटबाल में फ़्रांस ने पुर्तग़ाल को हराया।

2006 - वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद से बंद पड़े नाथुला दर्रे को खोला गया।

2008 - दक्षिणी मिस्र में 5000 साल पुराने शाही क़ब्रिस्तान की खोज की गयी।

2009 - जद्रांका कोसोर क्रोएशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी।

2012 - पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने 18 लोगों की हत्या की।

2013 - नाइजीरिया में आतंकवादियों ने स्कूल में हमला करके 42 लोगों की हत्या की।

2014 - इजरायली वायु सेना ने 2014 में गाजा पट्‌टी पर हमला कर हमास के सात सदस्यों को मार गिराया।