हरियाणा में बैंक लूट की बड़ी वारदात; बुलेट पर आए बदमाश, पिस्टल तानकर मचा दी खलबली, जल्दी में थे, जो मिला ले भागे
Hisar UCO Bank Loot Today News
Hisar UCO Bank Loot: हरियाणा के हिसार में बैंक लूटी गई है। यहां सात रोड स्थित यूको बैंक में बदमाशों ने धावा बोला और हथियारों की दम पर लूट करके नौ दो ग्यारह हो गए। बताया जा रहा है कि, बैंक में लूट की यह घटना दो बदमाशों ने की है। दोनों एक साथ एक बुलेट पर सवार होकर आए थे। बदमाशों ने लूट में बहुत तेजी दिखाई। वह बैंक में ज्यादा देर नहीं रुके। कुछ ही मिनटों में जो कैश मिला वो लिया और मौके से भाग निकले। शुरुवाती जांच में पता चला है कि जल्दबाज़ी के चलते बदमाश बैंक से 50 हजार के करीब की राशि ही लूट पाने में सफ़ल रहे हैं।
फिलहाल, लूट की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। वहीं बैंक की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है। घटना काफी बड़ी है इसलिए पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि, जल्द ही बदमाशों को काबू कर लिया जाएगा। बैंक के साथ-साथ आसपास सड़कों पर लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। ताकि बदमाशों का अहम सुराग मिले सके और उन्हें पकड़ने में आसानी हो और वह जल्दी काबू में किए जा सकें। आसपास की पुलिस टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है।
दोपहर 1 बजे के करीब की लूट
जानकारी मिल रही है कि, लूट करने आए दोनों बदमाश बुधवार दोपहर 1 बजे के करीब बैंक में दाखिल हुए। दोनों एक-एक करके अंदर आए और फिर बैंक कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी। दोनों बदमाश नकाबपोश थे। एक ने चेहरे पर सफ़ेद गमछा लपेट रखा था जबकि दूसरे ने हेलमेट डाला हुआ था। दोनों की शक्ल कोई नहीं देख पाया। बदमाशों ने बैंक के मैनेजर सहित बैंक के पूरे स्टाफ को बंधक बना रखा था। फिलहाल, एक बदमाश ने कैशियर के पास काउंटर से जल्दी-जल्दी में कैश उठाया और इसके बाद दोनों बैंक से बाहर निकल गए। बदमाश जब बैंक में दाखिल हुए थे तो उन्होने अंदर से बैंक के दरवाजे को लॉक कर लिया था।