उनका विजन गन्नौर क्षेत्र का विकास करने का हैः अनिल त्यागी

उनका विजन गन्नौर क्षेत्र का विकास करने का हैः अनिल त्यागी

Haryana Assembly Election 2024

Haryana Assembly Election 2024

गन्नौर: Haryana Assembly Election 2024: जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) संयुक्त प्रत्याशी अनिल त्यागी ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने शनिवार को गन्नौर गांव में डोर टू डोर दस्तक दी और चाबी के निशान पर 5 अक्टूबर को वोट डालने की अपील की। जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने उनका फूलमाला से स्वागत किया। प्रत्याशी अनिल त्यागी ने कहा कि उनका विजन गन्नौर क्षेत्र का विकास करने का है। चुनाव जीतकर हलके की मौजूदा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, सीवरेज सहित मूलभूत समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। त्यागी ने कहा कि गन्नौर क्षेत्र में बदलाव की लहर चल रही है। जनता बदलाव के मूड में है। हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा होगी और चाबी (जेजेपी का पार्टी चिन्ह) ताला खोलेगी। अब समय आ गया है, ईमानदारी-शराफत व बेदाग छवि और बेईमानी को तराजू में तोलकर एक ईमानदार व्यक्ति को चुनकर विधानसभा में भेजे ताकि गन्नौर क्षेत्र के नागरिकों के विकास के सपनों को साकार किया जा सके। वे अपने स्व. पिता कृष्ण गोपाल त्यागी के दिखाए मार्ग पर चलकर काम रहे है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम रहते हर वर्ग की भलाई के काम किए है। राशन डिपो, पंचायती राज चुनाव में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हो, इसको लेकर चौटाला ने सराहनीय कदम उठाया है। इस अवसर पर विनोद त्यागी, तरुण त्यागी, देवेंद्र त्यागी, विपिन त्यागी, परमिंदर, अंशुमन, निशांत आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

सरकार में आए तो शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओ को देंगे 50 प्रत‍िशत आरक्षण : दुष्यंत चौटाला

भाजपा को लगा एक और बड़ा झटका, बरवाला नगर पालिका के चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने पार्टी से दिया इस्तीफा

हरियाणा: जाँच में 391 दावेदारों के नामांकन रद्द