अतीक के घर पर लगा ताला, अंदर भूख-प्यास से तड़प रहे उसके प्यारे; ब्रूनो ने तोड़ा दम

अतीक के घर पर लगा ताला, अंदर भूख-प्यास से तड़प रहे उसके प्यारे; ब्रूनो ने तोड़ा दम

Umesh Pal Murder Case

Umesh Pal Murder Case

प्रयागराज। Umesh Pal Murder Case: जेल में सजा काट रहे अतीक अहमद की करतूत अब बेजुबानों को जान देकर चुकानी(pay for the dumb) पड़ रही है। बता दें क‍ि अतीक अहमद जेल में सजा याफ्ता है तो वहीं उसके बेटे भी उमेश पाल की हत्‍या(Umesh Pal Murder) के बाद से पुलिस रडार पर हैं। ऐसे में अतीक अहमद का घर पूरी तरह से सूनसान पड़ा हुआ है। बता दें कि अतीक के चकीया वाले घर की तरफ कोई फटक भी नहीं रहा। ऐसे में अतीक द्वारा पाले गए कुत्‍ते भूख प्‍यास के मारे दम तोड़ रहे हैं। 

ग्रेट डेन नस्‍ल की फीमेल डॉग ब्रूनो की मौत / Death of Bruno, a female dog of the Great Dane breed

जानकारी के अनुसार माफिया अतीक़ के कुत्ते की भूख-प्यास से तड़पकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है क‍ि ग्रेट डेन नस्ल की फीमेल डॉग ब्रूनो की आवास पर मौत हुई है। अतीक अहमद को विदेशी नस्‍ल के कुत्‍ते पालने का काफी शौक रहा है। अतीक अहमद के पास व‍िदेशी नस्‍ल के 5 कुत्‍ते हैं। इनमें एक कुत्‍ते की भूख के कारण मौत हो गई है। वहीं बाकी बच्‍चे 4 कुत्‍तों की हालत भी बेहद खराब है।

डर की वजह से नहीं जा रहे पड़ोसी / Neighbors are not going due to fear

अतीक के घर में डर की वजह से उसके पड़ोसी भी जाने से कतरा रहे हैं। क्‍योंक‍ि जब से उमेश पाल की हत्‍या के बाद अतीक के परिवार का कनेक्‍शन इस हत्‍या से जोड़ा जा रहा है तभी से पड़ोस के लोगों ने भी अतीक के घर से दूरी बना ली है। हालांक‍ि कुत्‍ते की मौत के बाद पड़ोस के लोगों का मानना है क‍ि बाकी बचे 4 कुत्‍तों को प्रशासन घर से न‍िकलवाकर उन्‍हें किसी ऐसी एनजीओ को सौंप दे जो जानवरों की देखभाल करती है।

यह पढ़ें:

होली पर रंग लगाने आए युवक की चाकू से गोदकर हत्या, देखें क्या है मामला

लखनऊ में दिखा तेज़ रफ़्तार का कहर:15 फीट तक घिसटते गए बाइक सवार,1 की मौत !

उपचार कराने में भरपूर आर्थिक मदद दे रही सरकार : योगी



Loading...