हिंदू पर्व महासभा की निर्विरोध आगामी दो वर्षों के लिए वर्तमान कार्यकारिणी पुनः घोषित
Hindu Parv Mahasabha
चंडीगढ़। Hindu Parv Mahasabha: चंडीगढ़ की सभी मंदिरों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की आम बैठक रविवार श्री प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर 21 चंडीगढ़ मे हुई जिसकी अध्यक्षता श्री बीपी अरोड़ा जी ने की । बैठक में चंडीगढ़ के सभी मंदिरों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
सर्वप्रथम श्री कमलेश चंद्र सूरी महासचिव द्वारा हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ की दिव्वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें 2 वर्षों की पूर्ण जानकारी सभा के सदस्यों के सम्मुख रखी गई जिसमें मुख्य रूप से हिंदू समाज, सनातन धर्म को संगठित करना, दोनों वर्षों में हिंदू समाज के विभिन्न पर्वों को एक ही तिथि पर मनाने का कैलेंडर जारी करना, विभिन्न शोभा यात्राओं को अधिक से अधिक आकर्षक एवं नवम रूप प्रदान करना, गीता जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाना व परम पूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी जी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त होना, 500 साल के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के श्री अयोध्या धाम पर विराजने पर शहर में 5000 क्लश के साथ 15.01.2024 को भव्य कलश यात्रा निकालना एवं 22.1. 2024 को सभी मंदिरों में भव्य और दिव्य रूप से देव दीपावली मनाना इत्यादि शामिल रहे ।
इसके अलावा 2 वर्ष का लेखा-जोखा सभा के समक्ष महामंत्री द्वारा रखा गया जिस पर विस्तार से चर्चा के बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने उसे पारित कर दिया ।
तत्पश्चात चुनाव अधिकारी श्री रामधन अग्रवाल जी एवं उनके सहयोगी श्री राजेंद्र गुप्ता एवं जे एल गुप्ता द्वारा चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई और सभी प्रभु प्रेमियों से शांति से चुनाव करवाने का आह्वान किया गया ।
सभा में उपस्थित सभी प्रभु प्रेमियों ने यह सुझाव रखा कि वर्तमान कार्यकारिणी इतना अच्छा कार्य कर रही है । इसलिए उसी को आगामी 2 वर्षों के लिए कार्यभार दे दिया जाए।
सभी सदस्यों ने अपना विश्वास वर्तमान कार्यकारिणी पर प्रकट किया ।
सभा मे उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से निर्विरोध आगामी दो वर्षों के लिए वर्तमान कार्यकारिणी को ही चुन लिया गया जिसमें श्री बीपी अरोड़ा जी अध्यक्ष, श्री कमलेश चंद्र सूरी जी महासचिव, श्री रमेश मल्होत्रा जी मुख्य संरक्षक, श्री वाइ के सरना वरिष्ठ उप प्रधान और श्री लक्ष्मी नारायण सिंगला जी वित्तीय सचिव रहेंगे ।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी के गले में फूलों की माला डालकर उनका अभिनंदन किया गया व शुभकामनाएं दी गई ।