अलीगढ़ में होने वाली इस शादी पर हिंदू संगठन भड़के, करणी सेना ने होटल ध्वस्त करने की दी धमकी
Akhil Bhartiya Karni Sena Protest
Akhil Bhartiya Karni Sena Protest: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में 21 दिसंबर को होने वाली हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी समारोह का डिजिटल कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया है. इस विवाह को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने तीखी आपत्ति जताई और प्रशासन से इसे रद्द कराने की मांग की है.
अलीगढ़ के एक हिंदू परिवार ने अपनी बेटी अवनी की शादी अलीगढ़ के ही रहने वाले मुस्लिम युवक आशहर अली के साथ तय की थी. दोनों समुदायों से संबंधित लोगों द्वारा इस शादी का डिजिटल कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इसके बाद, हिंदूवादी संगठनों और बीजेपी से जुड़े कुछ नेताओं में आक्रोश पनप गया. इन संगठनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर इस विवाह समारोह को रोकने की मांग की और ज्ञापन सौंपा.
बवाल बढ़ने के बाद, बीजेपी की पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने गेस्ट हाउस के मालिक को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर इस विवाह कार्यक्रम को आयोजित किया गया और अलीगढ़ की शांति व्यवस्था प्रभावित हुई तो इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन और गेस्ट हाउस का मालिक होगा. शकुंतला भारती ने यह भी कहा कि यदि प्रशासन ने विवाह कार्यक्रम के आयोजन पर रोक नहीं लगाई, तो विरोध करने के लिए वह स्वयं मौके पर पहुंचेंगी.
शांति हो सकती है भंग
वहीं, बजरंग दल के संयोजक गौरव शर्मा ने भी इस विवाह को लेकर चिंता जताई और कहा कि इस आयोजन से अलीगढ़ की शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस विवाह समारोह को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाए. गौरव शर्मा ने कहा कि हाल ही में बदायूं, बहराइच और सम्भल में घटित घटनाओं के चलते इस प्रकार के आयोजन से शांति व्यवस्था में खलल पड़ सकता है.
प्रशासन कर रहा उचित कार्रवाई
प्रशासनिक अधिकारी अमित भट्ट ने बताया कि हिंदूवादी संगठनों ने उन्हें इस विवाह समारोह को लेकर ज्ञापन सौंपा है, और वह इसे संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई कर रहे हैं. अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या 21 दिसंबर को इस विवाह समारोह का आयोजन हो पाता है.