डॉक्टर के खिलाफ हिंदू संगठनः गुस्साई भीड़ ने अस्पताल परिसर में की तोड़फोड़, भगवा झंडे लगाए
- By Arun --
- Monday, 05 Jun, 2023
Hindu organization against doctor: Angry mob vandalized hospital premises, hoisted saffron flags
ऊना:हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटी नगर परिषद मैहतपुर में स्थित एक निजी नेत्र चिकित्सालय चलाने वाले डॉक्टर नदीम अख्तर द्वारा भगवान शिव के खिलाफ की गई बेहद अश्लील और भद्दी टिप्पणी के विरोध में हिंदू संगठनों का गुस्सा भड़क उठा है। मैहतपुर थाना में पुलिस द्वारा इस डॉक्टर के खिलाफ इसी मामले को लेकर आईपीसी की धारा 295 ए के तहत पहले ही केस दर्ज किया जा चुका है लेकिन हिंदू संगठनों की मांग है कि चिकित्सक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उसका लाइसेंस रद्द किया जाए। सोमवार को हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता मैहतपुर के बैरियर पर एकत्रित हुए और वहां से रोष रैली डॉक्टर के निजी चिकित्सालय तक निकाली गई।
युवाओं ने डॉक्टर का पुतला फूंक कर जोरदार नारेबाजी की
अस्पताल के बाहर युवाओं ने डॉक्टर का पुतला फूंक कर जोरदार नारेबाजी की और डॉक्टर की टिप्पणी को असहनीय करार देते हुए इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं गुस्से भीड़ ने निजी अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी कर डाली और अस्पताल के भवन पर भगवा झंडे लगा दिए। मामले की गंभीरता को देखता हुए प्रशासन द्वारा पहले ही भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी और पुलिस की क्विक एक्शन रिस्पॉन्स टीम ने कड़ी मशक्क्त से भीड़ को काबू किया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे युवाओं में चंदन शर्मा ने डॉक्टर के इस टिप्पणी को बेहूदा करार देते हुए कहा कि डॉ नदीम अख्तर को किसने धार्मिक भावनाओं को भड़काने का अधिकार दिया। वहीं उमंग ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ समय से हिंदू समाज के प्रति हिमाचल प्रदेश में ऐसी अराजकता का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।
डॉक्टर नदीम अख्तर को गिरफ्तार करने की मांग
गोल्डी कौंडल ने कहा कि ऊना जिला में इस प्रकार की गतिविधियों को बेनकाब करने के लिए जल्द अभियान चलाया जाएगा केवल डॉक्टर नदीम अख्तर ही नहीं कुछ अन्य लोग भी हिंदू देवी-देवताओं के प्रति इस तरह की अभद्र टिप्पणियां कर के माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि डॉक्टर नदीम अख्तर को तुरंत गिरफ्तार किया जाये और इसके अस्पताल का लाइसेंस रद्द किया जाए और इसे हिमाचल प्रदेश में किसी भी जगह पर अस्पताल खोलने की अनुमति न दी जाए उन्होंने कहा कि इस प्रकार का व्यक्ति कभी भी माहौल को खराब कर सकता है।