हमीरपुर में मनोहर हत्याकांड को लेकर हिंदू संगठनों ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की
- By Arun --
- Monday, 19 Jun, 2023
Hindu organizations shout, demand hearing from fast track court in Manohar Murder Case in Chamba
हमीरपुर:हमीरपुर जिला मुख्यालय पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 90 दिन के भीतर उनकी फांसी की मांग की है। हमीरपुर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भोटा चौक से लेकर गांधी चौक तक विशाल रैली का आयोजन किया और गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया।
मुख्यालय से ज्ञापन भेजे
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री पंकज भारतीय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में मनोहर हत्याकांड के खिलाफ आज हिंदू संगठनों ने राज्यपाल को सभी जिला मुख्यालय से ज्ञापन भेजें। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से प्रतिदिन सुनवाई करते हुए उन्हें 90 दिन के भीतर फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों का भी पंजीकरण सुनिश्चित होना चाहिए जिसके लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।
हिंसक घटनाओं के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त किया
हिंदू संगठनों ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में प्रदेश में बढ़ रहे हिंसक घटनाओं के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त किया। ज्ञापन में चंबा हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से प्रतिदिन सुनवाई हो और इन्हे जल्द फांसी की सजा देने सहित सभी आरोपियों की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(NIA) के माध्यम से हो इसकी मांग की गई । संगठन का मानना है कि आरोपियों का संबंध आतंकवादी संगठनों से होने का शक है इसकी जांच होनी चाहिए।
ऐसी घटना दोबारा न हो
वहीं उन्होंने प्रदेश में बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों के पंजीकरण की व्यवस्था को सुनिश्चित करने पर भी जोर देने को कहा गया हिमाचल प्रदेश में मनोहर हत्याकांड ऐसी घटना दोबारा ना हो।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संघचालक किशोर शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष नरेश कपिल, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, बजरंग दल के जिला संयोजक आशीष शर्मा, विभाग गौ रक्षा संयोजक अनिल हिंदू, बजरंग दल नगर संयोजक विशाल शर्मा, संजीव जैन, संदीप अग्निहोत्री, विजय शर्मा, कमलेश मिश्रा, चिरंजी लाल सहित सैकंडो कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।