हिंदू संगठनों का थाने में हल्ला बोल, अस्पताल के सामने जंगम बाबाओं के साथ किया कीर्तन
- By Arun --
- Sunday, 11 Jun, 2023
Hindu organizations created ruckus in the police station, performed kirtan with Jangam Babas in fron
ऊना:मैहतपुर में निजी नेत्र चिकित्सालय चलाने वाले डॉक्टर नदीम अख्तर द्वारा भगवान शिव के खिलाफ की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी मामले को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा डॉक्टर को एक आरोपी की तरह ट्रीट किए जाने की बात कही गई है, लेकिन रविवार को हिंदू चेतना मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता इस मामले में पुलिस प्रशासन पर आरोपी डॉक्टर को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप लगाते हुए थाना जा पहुंचे। थाने के बाहर हिंदू चेतना मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी संजीव भाटिया खुद थाना परिसर पहुंचे। उन्होंने हिंदू चेतना मंच के पदाधिकारियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित हिंदू चेतना मंच के युवाओं ने आरोपी डॉक्टर नदीम अख्तर के अस्पताल के समक्ष जाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और जंगम बाबाओं के साथ भगवान शिव की महिमा का गुणगान भी किया गया।
हिंदू संगठनों ने लगाया वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप
हिंदू संगठनों का कहना है कि वह लगातार मांग करते आ रहे हैं कि आरोपी डॉक्टर शिवलिंग पर जल अर्पित करके शीश झुकाए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, लेकिन पुलिस उसे वीआईपी ट्रीटमेंट देते हुए गुपचुप तरीके से पूछताछ में शामिल कर रही है और लाखों हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बात कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
हिंदू चेतना मंच ने दी डॉक्टर के घर के बाहर प्रदर्शन की चेतावनी
इस दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर नदीम अख्तर के अस्पताल परिसर के बाहर जंगम बाबाओं के साथ कीर्तन भी किया और डॉक्टर के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। युवाओं ने डॉक्टर का साथ देने वाले हिंदू समाज के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी हरकतों से बाज आ जाएं अन्यथा उनका भी सार्वजनिक स्तर पर विरोध किया जाएगा। हिंदू चेतना मंच के संयोजक चंदन शर्मा का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा डॉक्टर के खिलाफ की जा रही कार्रवाई ना काफी है, बल्कि पुलिस उसे वीआईपी ट्रीटमेंट देकर हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने में लगी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का यह रवैया बर्दाश्त के काबिल बिल्कुल भी नहीं है। अगर पुलिस ने अपना रवैया बदलते हुए डॉक्टर को एक आरोपी की तरह ट्रीट नहीं किया, तो हिंदू चेतना मंच आरोपी डॉक्टर के घर के बाहर पहुंचकर उग्र प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेगा।