हिमांशु जैन बने पंजाब सीएम के एडिशनल प्रिंसीपल सेक्रेटरी
Himanshu Jain appointed as Additional Principal Secretary to Punjab CM
चंडीगढ़। होशियारपुर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर व सिविल सर्विस में ४४वां रैंक हासिल करने वाले वर्ष २०१७ बैच के आईएएस अधिकारी 31 वर्षीय हिमांशु जैन को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एडिशनल प्रिंसीपल सेक्रेटरी लगाया गया है। हिमांशु जैन स्वच्छ छवि के अफसरों में गिने जाते हैं। उनकी पत्नी आशिका जैन भी पंजाब में ही आईएएस अधिकारी हंै।
जालंधर में सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग की पोस्टिंग के बाद हिमांशु जैन खरड़ में एसडीएम के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। खरड़ में चंडीगढ़ रोड पर फ्लाईओवर का प्रोजेक्ट निर्धारित अविध से पहले ही पूरा करवाने पर सरकार की वाहवाही लूटी थी। जिसके चलते सुर्खियों में आए थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री ने उनके इस कार्य की न केवल प्रशंसा की थी बल्कि उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया था। इसके बाद जालंधर में अतिरिक्त उपायुक्त के तौर पर उनकी नियुक्ति हुई और साथ में होशियारपुर नगर निगम के आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। अपनी स्वच्छ व बेदाग सेवाओं के बदौलत ही उन्हें एडिशनल प्रिंसीपल सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्ति मिली है।
पदभार संभालने के बाद अर्थ प्रकाश से बातचीत करते हुए हिमांशु जैन ने कहा कि सरकार की जो सोच है कि आम आदमी की समस्याओं का हल हो और पंजाब की ड्रग फ्री बनाया जाए। इसी पर उनका मुख्य फोकस होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों को आगे बढ़ाना ही लक्ष्य होगा।
यहां बता दे हिमांशु जैन, मीनाक्षी जैन अस्पताल के चेयरमैन अनिल जैन के भतीजे और पवन जैन के बेटे हैं। हिमांशु के पिता पवन जैन बहादुरगढ़ फुटवीयर पार्क में जूता बनाने की फैक्टरी चलाते है। उनके भाई विपुल जैन भी पिता के काम में हाथ बटाते है। हिमांशु जैन हरियाणा के पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल अजय जैन के दामाद हैं।