शिमला में हिमाचल यूनिवर्सिटी में खूनी झड़प; छात्र संगठनों का एक-दूसरे पर हमला, आरोप- धारदार हथियार लेकर पहुंचे, फैली दहशत

Himachal University Students Clash Crime News Update
HPU Students Clash: शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) में खूनी झड़प की घटना सामने आई है। यहां 2 छात्र संगठनों में भिड़ंत हो गई. जहां इस दौरान दोनों संगठनों ने एक-दूसरे पर हमला बोला। जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा छात्र घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें लहूलुहान हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से इस घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है।
कैसे हुई यह हिंसक झड़प?
बताया जा रहा है कि, HPU में ABVP-SFI छात्र कार्यकर्ताओं में यह भीषण झड़प हुई। आरोप है कि, वह इस झड़प के दौरान धारदार हथियार लेकर भी पहुंचे थे। दोनों संगठन क्यों आमने-सामने आए। इस बारे में अभी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। लेकिन छात्रों में हिंसक झड़प की इस घटना से यूनिवर्सिटी परिसर में अन्य छात्रों के बीच दहशत का माहौल बन गया है।