साइबर कमांडो 2025 के लिए हिमाचल पुलिस के 29 जवानों ने किया उत्तीर्ण

29 Himachal Police personnel qualified for Cyber ​​Commando 2025

29 Himachal Police personnel qualified for Cyber ​​Commando 2025

हिमाचल: 29 Himachal Police personnel qualified for Cyber ​​Commando 2025: हमें गर्व है की भारत सरकार गृह मंत्रालय 14C द्वारा 11 फरवरी को आयोजित साइबर कमांडो परीक्षा में हिमाचल प्रदेश के 29 अधिकारीयों का चयन हुआ है, यह परीक्षा पूरे भारतवर्ष में आयोजित की गई थी, जिसमें देश के राज्यों के पुलिस अधिकारीयों ने भाग लिया था.

इस परीक्षा में कुल 3093 अधिकारीयों ने भाग लिया था, जिसमें लगभग 1042 अधिकारयों ने परीक्षा पास की है, जिसमें चंडीगढ़ से 2 अधिकारी, दिल्ली से 15 अधिकारी, हरियाणा से 13 अधिकारी, पंजाब से 8 अधिकारी और हिमाचल प्रदेश पुलिस के 29 अधिकारयों का चयन हुआ है.

पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश पुलिस के 12 अधिकारियों का चयन साइबर कमांडो के लिए हुआ था, जो वर्तमान में विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं इस वर्ष के चयनित अधिकारी 6 महीने के लिए आईआईटी के विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जहाँ उन्हें साइबर सुरक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान की जाएगी. इससे हमारी कपैसिटी बिल्डिंग में सुधार होगा और हमारे अधिकारी साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में और भी प्रभावी ढंग से काम कर सकेंगे. हम अपने अधिकारीयों की इस उपलब्द्धि पर गर्व करते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

29 Himachal Police personnel qualified for Cyber ​​Commando 2025