शिमला में समोसा मार्च : चटनी भी बांटी-सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
Samosa March in Shimla
शिमला: Samosa March in Shimla: हिमाचल प्रदेश में समोसा की सीआईडी जांच पर सियासत भी गरमा गई है. विपक्षी दल इस मामले को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं. शिमला में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शनिवार को एक अनोखा मार्च निकाला. इस मार्च को 'समोसा मार्च' का नाम दिया गया. भाजयुमो ने शेरे पंजाब से समोसा मार्च निकाला. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लोगों को समोसे बांटे. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि समोसों की जगह सरकार अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीआईडी से करवाए.
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ने कहा कि, 'हिमाचल प्रदेश का कांग्रेस की सरकार ने पूरे देश में मजाक बनाकर रखा है पहले टॉयलेट टैक्स लगा दिया अब समोसा गायब हुआ और उसकी जांच सीआईडी से करवाई जा रही है. ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री की सीआईडी ऑफिस में बैठक हुई थी उसकी तो कहीं कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन फाइव स्टार होटल से जो समोसा मंगवाया गया था वो चर्चा का विषय बन गया और हिमाचल का पूरे देश में मजाक बन रहा है.'
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि, 'समोसों की जांच के बाद हिमाचल का सिर शर्म से झुक गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री का समोसा किसने खाया. इसकी जांच करवाने की जगह प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करवानी चाहिए. प्रदेश में आज नशा बढ़ रहा है. उसकी जांच सरकार को करवानी चाहिए. प्रदेश में ऐसे कई और ज्वलंत मुद्दे हैं, सरकार को इसकी जांच करवानी चाहिए, लेकिन कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वो खाने में विश्वास रखते हैं, देश को कई सालों तक कांग्रेस ने लूटा है और समोसे किसने खाए उसकी भी सीआईडी जांच करवा रहे हैं. आम लोग सोच रहे हैं कि आखिर राज्य में यह कैसी सरकार आ गई है, जिसे जनता के मुद्दे छोड़ समोसे की चिंता है. सरकार और सीआईडी को प्रदेश के गंभीर विषयों पर ध्यान देने की जरूरत है, न की समोसे पर.'