IAS Transfer : नौकरशाही में फिर फेरबदल, 8 आईएएस अफसरों के तबादले

IAS Officers Transfer in Himachal Pradesh

IAS Officers Transfer in Himachal Pradesh

शिमला: IAS Officers Transfer in Himachal Pradesh: हिमाचल की सुक्खू सरकार ने एक बार फिर अधिकारियों की ट्रांसफर और नियुक्ति की है. प्रदेश सरकार ने 8 IAS और एक आईएफएस अधिकारी की ट्रांसफर की है. इस बारे में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश ऑर्डर जारी किए हैं.

इन आदेशों के मुताबिक निदेशक, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, मानसी सहाय ठाकुर जो श्रम आयुक्त-सह-निदेशक, रोजगार का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रही हैं, अब उन्हें श्रम आयुक्त-सह-निदेशक रोजगार लगाया गया है.

IAS Officers Transfer in Himachal Pradesh

IAS Officers Transfer in Himachal Pradesh

आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी को निदेशक, उद्योग का जिम्मा सौंपा है. इसके साथ ही वे अगले आदेशों तक आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी का भी पदभार देखेंगे.

वहीं, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव जो निदेशक, युवा सेवाएं एवं खेल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे. वह अब निदेशक, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

शहरी विकास विभाग के निदेशक जो मुख्य कार्यकारी अधिकारी-सह-प्रबंध निदेशक, शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं वह अब मुख्य कार्यकारी अधिकारी-सह-प्रबंध निदेशक, शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड का दायित्व भी संभालेंगे.

निदेशक, उद्योग राकेश कुमार प्रजापति को अब निदेशक, ऊर्जा का पदभार दिया गया है. इसी तरह से निदेशक, ऊर्जा जो प्रबंध निदेशक, एचपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. उन्हें अब प्रबंध निदेशक, एचपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का जिम्मा दिया गया है.

निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग रूपाली ठाकुर को निदेशक, एचपी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, फेयरलॉन्स के लिए ट्रांसफर किया गया है. ये नियुक्ति कृतिका कुल्हारी के स्थान पर की गई है, जो अभी अवकाश पर हैं.

इसके अलावा छुट्टी से वापस आने पर निवेदिता नेगी को सचिव, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग लगाया गया है. वहीं, आईएफएस वन संरक्षक, रामपुर, जिला शिमला नीरज कुमार की सेवाएं वन विभाग द्वारा कार्मिक विभाग के अधीन निदेशक, शहरी विकास के पद पर ली जाएंगी.

यह भी पढ़ें:

Himachal: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य ने अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की

संजौली मस्जिद की तीन मंजिलें अवैध घोषित, कोर्ट ने दो महीने में दिया ढहाने का आदेश

Himachal : प्रदेश में ‘शौचालय कर’ का कोई प्रस्ताव नहीं: मुख्यमंत्री