चम्बा के भरमौर में हुलानी नाला के पास खाई में मिला डीसी किन्नौर के पिता का शव

DC Kinnaur father body found

DC Kinnaur father body found

हुलानी नाला के पास खाई में मिला डीसी किन्नौर के पिता का शव
मणिमहेश यात्रा के दौरान 10 सितंबर से लापता थे भानी दास शर्मा
परिजनों ने कपड़ों से की पहचान, चंबा मेडिकल कॉलेज में हुआ पोस्टमार्टम

DC Kinnaur father body found: भरमौर-हड़सर-कुगति मार्ग पर हुलानी नाला के पास खाई में क्षत-विक्षत हालत में एक शव मिला है। फौरी तौर पर शव की शिनाख्त जिला कांगड़ा के धर्मशाला के सुधेड़ निवासी भानी दास शर्मा (67) के रूप में हुई है। मणिमहेश यात्रा के लिए घर से निकले बीडी शर्मा 10 सितंबर से लापता थे। वह किन्नाैर के उपायुक्त अमित शर्मा के पिता हैं। बताया जा रहा है कि परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान की। चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार खाई में शव पड़ा होने की सूचना एमसी कंपनी के कामगार मेघनाथ, अमित और बिक्रमजीत ने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि हुलानी नाला के पास वे काम कर रहे थे। मौके पर बदबू आ रही थी। खाई में थोड़ा नीचे जाकर देखा तो वहां एक व्यक्ति का शव पड़ा था। यह क्षत-विक्षत हालत में था। उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलवीर सिंह राणा ने शव मिलने की पुष्टि की है

यह भी पढ़ें:

Himachal : प्रदेश सरकार अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को दे रही बल

Himachal : बागवानी नीति लागू करने वाला पहला राज्य होगा हिमाचल, 82,500 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तरीके से मिलेंगे रोजगार के अवसर: मुख्यमंत्री

मंडी के नौ मील में मलबे में फंसे कई वाहन, लोगों ने भागकर बचाई जान, घंटों जाम रहा हाईवे