भयानक! शिमला में भरभराकर गिरी निर्माणाधीन टनल; पहाड़ खिसकने का डरावना मंजर देखिए, जान बचाकर भागे कर्मचारी

Himachal Pradesh Shimla Under Construction Tunnel Collapses Video

Himachal Pradesh Shimla Under Construction Tunnel Collapses Video

Shimla Tunnel Collapses: हिमाचल के शिमला में एक निर्माणाधीन टनल भरभराकर गिर गई। जिसके बाद टनल के साथ-साथ पहाड़ का भारी मलबा नीचे आ गिरा। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

गनीमत कि, इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। घटना में किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं है। बताया जाता है कि, टनल गिरने का अंदेशा वहां मौजूद कर्मचारियों को पहले से ही था। इसलिए वह टनल को लेकर सचेत थे। घटना के मद्देनजर टनल से मशीनें पहले ही बाहर निकाल ली गईं थीं।

फोरलेन के लिए बन रही टनल

जानकारी के अनुसार, शिमला में संजौली के चलौंठी में टिटरी टनल का काम चल रहा है। शिमला से परवाणु-कालका के बीच फोरलेन के लिए इस टनल का निर्माण किया जा रहा है।

वीडियो देखिए

 

 

यह पढ़ें- उत्तराखंड से लैंडस्लाइड का रूह कंपाने वाला वीडियो; सोनप्रयाग में केदारनाथ मार्ग पर भरभराकर गिरा पहाड़, लोगों में अफरा-तफरी

यह पढ़ें- उत्तराखंड से बेहद डरावना मंजर; बद्रीनाथ हाईवे पर भयानक लैंडस्लाइड को देख उड़ जाएंगे होश, VIDEO में देखिए प्रकृति का रौद्र रूप