हिमाचल के स्कूलों में 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिन की बरसात की छुट्टियां होंगी:शेड्यूल जारी किया गया !
- By Arun --
- Thursday, 06 Apr, 2023
Himachal vacation schedule for 38 days
Himachal Vacation Schedule:हिमाचल प्रदेश में गर्मियों वाले स्कूलों में 22 जून से 29 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां होने वाली है। छुट्टियों की कुल संख्या 38 रखी गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए वर्ष 2023-24 की छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। सभी स्कूलों में कुल 52 छुट्टियां रहेंगी। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना के तहत कुल्लू जिला में 23 जुलाई से 14 अगस्त, लाहौल-स्पीति जिला में 17 जुलाई से 27 अगस्त और शीतकालीन स्कूलों के तहत किन्नौर में 22 से 27 जुलाई तक की छुट्टियां होगी। शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन स्कूलों में दिवाली से दो दिन पहले और दो दिन बाद चार छुट्टियां होंगी।
वहीं ग्रीष्मकालीन स्कूलों में लोहड़ी से दो दिन पहले और तीन दिन बाद तक छह दिन की सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला के स्कूलों में दशहरे के अगले दिन से दस दिन की छुट्टियां होंगी। कुल्लू जिला में दिवाली से एक दिन पहले व एक दिन बाद और 26 दिसंबर से 11 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/hanuman-jayanti-2023
https://www.arthparkash.com/bjp-celebrated-44th-foundation-day
https://www.arthparkash.com/11308-animals-died-due-to-lumpy-virus