Himachal Rajya Sabha Election- हिमाचल राज्यसभा चुनाव के रिजल्ट को हाईकोर्ट में चुनौती; अभिषेक मनु सिंघवी ने दाखिल की याचिका
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हिमाचल राज्यसभा चुनाव के रिजल्ट को हाईकोर्ट में चुनौती; कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने दाखिल की याचिका, जानिए क्या मांग की?

Himachal Rajya Sabha Election Result Challenging In High Court

Himachal Rajya Sabha Election Result Challenging In High Court

Himachal Rajya Sabha Election Result: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने हिमाचल राज्यसभा चुनाव के रिजल्ट को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। सिंघवी शनिवार को व्यक्तिगत तौर पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट पहुंचे और यहां याचिका दाखिल की। याचिका में सिंघवी की ओर से कहा गया है कि राज्यसभा चुनाव के बाद वो ड्रा ऑफ़ लॉट्स के जिस नियम के तहत हुए चुनाव हारे हैं, वह गलत है। सिंघवी ने मांग की है कि राज्यसभा चुनाव के रिजल्ट को रद्द किया जाये।

एक धारणा से ये नियम बना दिया

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिका में हाईकोर्ट को बताया है कि, ड्रा में जिसका नाम निकले वो हार जाये ये नियम कानूनी रूप से गलत है, जिसका नाम निकलता है उसको जीतना चाहिए, क्योंकि उस समय सिर्फ दो लोग होते हैं और बराबरी पर होते हैं। सिंघवी ने कहा कि एक्ट-रूल में कहीं ये नियम नहीं दिया गया है लेकिन ये विचित्र नियम किसी के भी द्वारा धारणा से बनाया गया है। मनु सिंघवी ने कहा हमने याचिका लगा दी है अब हाईकोर्ट आगे की नियमानुसार कार्रवाई करेगा और फैसला देगा।

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार थे सिंघवी

बता दें कि, हिमाचल की एक राज्यसभा सीट के लिए फरवरी महीने में राज्यसभा चुनाव हुआ था। जिसमें अभिषेक मनु सिंघवी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था। वहीं बीजेपी से हर्ष महाजन उम्मीदवार थे। वहीं बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पास कुल 68 वोटों में से अपने कुल 40 वोट थे। जीत कांग्रेस के उम्मीदवार की पक्की मानी जा रही थी।

लेकिन क्रॉस वोटिंग होने के चलते कांग्रेस की जीत खलल में पड़ गई। कांग्रेस के 6 विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार हर्ष वोटिंग कर दी। इसके साथ ही 3 अन्य निर्दलीय विधायकों के वोट भी हर्ष महाजन को पड़े। जिसके बाद कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी के हर्ष महाजन के पास वोटों की संख्या 34-34 बराबर हो गई। क्योंकि बीजेपी के पास उसके 25 वोट थे। उसे 9 वोट बाहर से और मिल गए।

फिलहाल दोनों पक्षों में 34-34 वोट पड़ने के बाद नियमों के मुताबिक ड्रा ऑफ़ लॉट्स अपनाया गया और एक पर्ची निकाली गई। वहीं नियम के मुताबिक, पर्ची में जिसका नाम निकला वह चुनाव हार गया। पर्ची में अभिषेक मनु सिंघवी का नाम निकला था और ऐसे में चुनाव में हर्ष महाजन की जीत हो गई थी।

क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर हुई कार्रवाई

क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों पर पार्टी की तरफ से कार्रवाई करते हुए उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इस बीच हिमाचल की राजनीति में इस दौरान काफी उथल-पुथल मच गई थी। जिसके बाद बागी विधायकों ने बीजेपी का दामन दाम लिया था। वहीं 3 निर्दलयी विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए थे।