हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी: बेटियों ने इस बार भी बढ़ाया हिमाचल का गौरव
- By Vinod --
- Monday, 29 Apr, 2024
Himachal Pradesh School Education Board 12th result released
Himachal Pradesh School Education Board 12th result released- शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने सोमवार दोपहर बाद 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम 73.76 फीसदी रहा है। शिक्षा बोर्ड ने मेडिकल, कॉमर्स और आर्टस तीनों संकाय का एक साथ रिजल्ट निकाला है।
एचपीएसईसी की ओर से घोषित रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। तीनों संकाय में 41 टॉपर स्टूडेंट में पहले 30 स्थानों पर लड़कियां है। तीनों संकाय में टॉपर भी लड़कियां बनी है। 12वीं कक्षा के रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों का दबदबा रहा है। 41 में प्राइवेट स्कूलों के 31 छात्रों के मेरिट में जगह बनाई है।
साइंस संकाय में भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ कांगड़ा कमाक्षी शर्मा और पब्लिक स्कूल बजौरा कुल्लू की छाया चौहान ने 494-494 अंक (98.80 फीसदी) लेकर प्रदेश में संयुष्ठह्म् रूप से टॉप किया। वहीं आर्ट्स संकाय में डीएवी स्कूल ऊना की अर्शिता ने 490 अंक लेकर (98 प्रतिशत) प्रदेशभर में पहला स्थान झटका। कॉमर्स में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर कांगड़ा की शावया ने 500 में से 490 अंक पहला स्थान हासिल किया।
रिकॉर्ड 25 दिन में निकाला रिजल्ट
हिमाचल में पहली बार रिकॉर्ड 25 दिन में रिजल्ट घोषित किया गया है। अमूमन रिजल्ट में 30 से 40 दिन लग जाते थे। मगर इस बार बार शिक्षा बोर्ड ने जल्दी रिजल्ट निकाला है।
63092 बच्चों ने पास की परीक्षा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन एवं ष्ठष्ट कांगडा हेमराज बैरवा ने परीक्षा परिणाम जारी किए जाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस बार 85777 छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। 63092 बच्चों ने परीक्षा को पास किया है।