हिमाचल से दिल दहलाने वाला मंजर: पहले अचानक दरका पहाड़ का एक छोटा सा हिस्सा और फिर मानो जैसे... लोगों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा, देखें यह भयानक Video
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हिमाचल से दिल दहलाने वाला मंजर: पहले अचानक दरका पहाड़ का एक छोटा सा हिस्सा और फिर मानो जैसे... लोगों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा, देखें यह भयानक Video

Himachal Pradesh Landslide Video Viral

Himachal Pradesh Landslide Video Viral

Himachal Pradesh Landslide Video Viral : हिमाचल एक पहाड़ी इलाका है और इसीलिए यहां एक खतरा हमेशा बरकरार रहता है और वो है लैंडस्लाइड का। बतादें कि, हिमाचल में आयेदिन लैंडस्लाइड की घटना घटती रहती है और खासकर मॉनसून के सीजन में तो बहुत ज्यादा।

वहीं, जब इस समय मॉनसून सीजन चल रहा है तो प्रदेश में जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटना देखने को मिल रही है। कई लोग मारे जा चुके हैं और कइयों का बहुत कुछ तबाह हो गया है। वहीं, अब हिमाचल के चंबा से लैंडस्लाइड का एक भयानक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो देखकर दिल दहला जा रहा है। वीडियो काफी वायरल है।

बताया जाता है कि यह वीडियो चंबा के कोटी पुल के नजदीक का है। वीडियो में आप देखेंगे कि सबकुछ शांत है लेकिन इसी बीच अचानक से पहाड़ का एक छोटा सा हिस्सा टूटकर नीचे गिरता है और फिर इसके बाद देखते ही देखते पहाड़ और ज्यादा दरकने लगता है।

फिलहाल, एक समय में जो मंजर सामने होता है उसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ता है। बताया जा रहा है कि, कोटी पुल के नजदीक यह लैंडस्लाइड बीते मंगलवार को हुआ।

देखें वीडियो (ANI के हवाले से)...