हिमाचल प्रदेश किसान मोर्चा के अध्य्क्ष राकेश बबली का दिल का दौरा पड़ने से निर्धन
हिमाचल प्रदेश किसान मोर्चा के अध्य्क्ष राकेश बबली का दिल का दौरा पड़ने से निर्धन
बद्दी 03 जुलाई (राजेन्द्र चौधरी) हिमाचल प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन डॉ राकेश बबली का शनिवार को अचानक निधन हो गया। हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के शालीन और सौम्य स्वभाव के धनी डॉक्टर राकेश बबली का किन्नौर प्रवास के दौरान हॄदय गति रूक जाने से निधन हो गया है।
जानकारी के अनुसार वह रामपुर बुशहर से किन्नौर प्रवास पर जा रहे थे कि चोरा के समीप चलती कार में उन्हें साइलेंट अटैक आया और उनका शरीर बेसुध पड़ गया । उन्हें पास के हस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा की प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश बबली के असामयिक मृत्यु की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। पार्टी को उनकी कमी हमेशा खलेगी ।