Himachal Police challans former Haryana Deputy CM's car as bike

हिमाचल पुलिस ने हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM की कार को बाइक बताकर किया चालान

Himachal Police challans former Haryana Deputy CM's car as bike

Himachal Police challans former Haryana Deputy CM's car as bike

शिमला:हिमाचल पुलिस ने हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन की कार को बाइक बताकर चालान कर दिया। अब हिमाचल पुलिस ने इस मामले में माफीनामा भेजा है। पुलिस ने दोषी इंस्पेक्टर को भी सख्त चेतावनी देकर भविष्य में सचेत रहकर काम करने का वॉर्निंग नोटिस जारी किया है। पूर्व डिप्टी सीएम के एडवोकेट दीपांशु बंसल द्वारा लीगल रिप्रेजेंटेशन भेजे जाने के बाद स्वीकार करते हुए कोर्ट प्रक्रिया को निरस्त करने का आदेश जारी किया है।

कार में हेलमेट नहीं पहनने का चालान?

मामला हिमाचल की पिछली भाजपा की जयराम सरकार के दौर का है। सिरमौर पुलिस ने 25 जुलाई 2022 को हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन की फोर्ड एंडेवर कार का ई-चालान बनाया। चालान में बिना हेलमेट बाइक चलाने का मामला है। इतना ही नहीं, भेजे गए ई-चालान में भी फोटो बाइक की ही दिखाई दे रही थी। ऐसे में एंडेवर गाड़ी का चालान बिना हेलमेट के चलाने का किया जाना अपने आप में हास्यपद है। चंद्रमोहन के नंबर पर 29 अप्रैल 2023 को जब यह ई-चालान भेजा गया, तो 2 मई 2023 को चंद्रमोहन के एडवोकेट दीपांशु बंसल ने इस बड़ी लापरवाही के बारे वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू समेत DGP हिमाचल प्रदेश, एसपी सिरमौर को एक रिप्रेजेंटेशन भेजी थी। चंद्रमोहन की यह गाड़ी उनकी धर्मपत्नी सीमा बिश्नोई के नाम पर है।