Himachal Pradesh: हिमाचल में चुनाव से पहले Congress को तगड़ा झटका, पार्टी में शीर्ष पद पर रहने वाले ये दिग्गज नेता BJP में हुए शामिल
BREAKING

Himachal Pradesh: हिमाचल में चुनाव से पहले Congress को तगड़ा झटका, पार्टी में शीर्ष पद पर रहने वाले ये दिग्गज नेता BJP में हुए शामिल

Himachal Pawan Kajal and Lakhvinder Singh Rana joins BJP

Himachal Pawan Kajal and Lakhvinder Singh Rana joins BJP

Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे यहां कांग्रेस (Congress) की टेंशन बढ़ती जा रही है| दरअसल, चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता बीजेपी (BJP) में शामिल हो जा रहे हैं| बतादें कि, हिमाचल कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर रहने वाले व दो-दो बार विधायक रहे दो दिग्गज नेताओं ने आज बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है| ये दोनों नेता बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए हैं| हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद इन दोनों नेताओं का बड़े आव-भाव से पार्टी में स्वागत किया| जयराम ठाकुर के अलावा इस दौरान पार्टी के और भी कई बड़े नेता मौजूद रहे|

पवन काजल बीजेपी में शामिल हुए

बतादें कि, हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) के जो दो नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं| उनमें से एक हैं पवन काजल| पवन काजल (Pawan Kajal) हिमाचल कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष और कांगड़ा से 2 बार विधायक रहे हैं| काजल को हाल ही में कांग्रेस ने कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटा दिया था| इसके बाद साफतौर पर यह माना जा रहा था कि वह बीजेपी में शामिल होंगे|

Himachal Pawan Kajal joins BJP
Himachal Pawan Kajal joins BJP
Himachal Pawan Kajal joins BJP
Himachal Pawan Kajal joins BJP

लखविंदर सिंह राणा बीजेपी में शामिल हुए

वहीं, हिमाचल कांग्रेस का एक जो अन्य नेता बीजेपी में आया है उसका नाम लखविंदर सिंह राणा| लखविंदर सिंह राणा (Lakhvinder Singh Rana) हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष और नालागढ़ से 2 बार विधायक रहे हैं| राणा की राजनीति में अच्छी पकड़ है|

Himachal Lakhvinder Singh Rana joins BJP
Himachal Lakhvinder Singh Rana joins BJP
Himachal Lakhvinder Singh Rana joins BJP
Himachal Lakhvinder Singh Rana joins BJP

कांग्रेस के दो नेता बीजेपी में आये तो जयराम ठाकुर ने कही यह बात

इधर, हिमाचल कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग पार्टियों के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं| प्रदेश में भाजपा का परिवार बढ़ रहा है| जयराम ठाकुर ने कहा कि पवन काजल और लखविंदर सिंह राणा के बीजेपी में आ जाने से पार्टी को निश्चित रूप से ताकत मिलेगी| दोनों ही नेताओं को पार्टी में बहुत-बहुत स्वागत है|