Himachal IPS Died Due To Heart Attack
BREAKING

हिमाचल CM की रैली में बड़ी घटना; ड्यूटी दे रहे IPS अफसर की अचानक मौत, देखें क्या हुआ?

Himachal IPS Died Due To Heart Attack

Himachal IPS Died Due To Heart Attack

Himachal IPS Died Due To Heart Attack: हिमाचल प्रद्रेश के धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) की जन आभार रैली (Congress Jan Aabhar Rally in Himachal) के दौरान एक बड़ी घटना घट गई है|

दरअसल, रैली में सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर ड्यूटी दे रहे एक आईपीएस अफसर की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई। आईपीएस अफसर का नाम साजू राम राणा (IPS Saju Ram Rana) है| हार्ट अटैक पड़ने से राणा जमीन पर गिर पड़े थे| जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया| मगर अफसोस की उनकी जान नहीं बची| IPS साजू राम राणा की यूं मौत पर सीएम सुक्खू ने गहरा दुःख जताया है|

किन्नौर और बिलासपुर में SP रहे राणा

बताया जाता है कि, IPS साजू राम राणा की तेज-तर्रार और बेहतर अफसरों में गिनती होती थी| राणा मौजूदा समय हमीरपुर के जंगलबैरी पुलिस बटालियन में बतौर कमांडेंट तैनात थे। इसके पहले वह बतौर SP किन्नौर और बिलासपुर में भी तैनात रहे| साजू राम राणा मंडी के धवाली इलाके के रहने वाले थे। राणा अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए|

यह पढ़ें- पंजाब में SP की हार्ट अटैक से मौत; दिल ने अचानक दिया धोखा, SSP ऑफिस में ऑन ड्यूटी थम गईं सांसें, बचाया नहीं जा सका