हिमाचल में IAS अफसरों के तबादले; HPAS अफसर भी इधर से उधर किए, बदल गए इन जिलों के DC, देखिए किसे क्या चार्ज?

Himachal IAS and HPAS Officers Transfers News Today
Himachal IAS Transfers: हिमाचल प्रदेश में आज रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने आईएएस और एचपीएएस अफसरों को इधर से उधर किया है। जहां इसी कड़ी में हिमाचल के तीन जिलों के डिप्टी कमिश्नर भी बदल गए हैं। नीचे दी जा रही लिस्ट में आप विस्तार से देख सकते हैं कि तब्दील अफसरों में किसके पास क्या चार्ज रहेगा?