हिमाचल में IAS अफसर सस्पेंड; दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए CBI ने अरेस्ट किया, 3 साल की सजा हुई, अब सरकार का बड़ा एक्शन
Himachal Govt Suspend IAS Naveen Tanwar News Latest Update
Himachal IAS Suspended: हिमाचल सरकार ने प्रदेश के एक IAS अफसर को सस्पेंड किया है। 2019 बैच के आईएएस अफसर नवीन तनवर पर यह कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि, आईएएस नवीन की पोस्टिंग चंबा के ADC के तौर पर हो रखी थी। लेकिन अब सस्पेंशन ऑर्डर के बाद उन्हें शिमला सचिवालय स्थित हेडक्वार्टर में अटैच किया गया है। साथ ही नवीन तनवर को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
आईएएस नवीन तनवर को क्यों किया सस्पेंड?
बताया जा रहा है कि, आईएएस नवीन तनवर को दूसरे की जगह पेपर देते हुए पकड़ा गया था। सीबीआई ने नवीन तनवर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सीबीआई कोर्ट से उन्हें 3 साल कैद की सजा हुई थी और 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। हालांकि CBI कोर्ट ने नवीन तनवर की अर्जी पर उन्हें जेल भेजने में राहत दे दी थी। हालांकि, सीबीआई की रिपोर्ट पर अब हिमाचल सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
यहां थी परीक्षा, CBI ने धर लिया
जानकारी के मुताबिक, नवीन तनवर उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं, वह 13 दिसंबर 2014 को गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित आइडियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में क्लर्क भर्ती परीक्षा देने पहुंचे थे। यह परीक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) क्लर्क भर्ती के लिए थी। नवीन इस परीक्षा में अमित सिंह नाम के एक व्यक्ति की जगह परीक्षा दे रहे थे। जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें धर लिया था।
2019 में आईएएस बन गए नवीन तनवर
नवीन तनवर 2014 में दूसरे की जगह पेपर देते हुए हुए पकड़े गए। जबकि 2019 में वह IAS चयनित हो गए। मतलब जिस वक्त नवीन गिरफ्तार हुए, वह आईएएस नहीं थे बल्कि खुद आईएएस की तैयारी कर रहे थे। 2019 उनका सिलेक्शन UPSC में हुआ।