Himachal government showed strictness regarding Corona

कोरोना को लेकर हिमाचल सरकार ने दिखाई सख्ती, देखें क्या है नई गाइडलाइन्स

Himachal government showed strictness regarding Corona

Himachal government showed strictness regarding Corona

Himachal government showed strictness regarding Corona- कोरोना अलर्ट जारी होते ही हिमाचल सरकार (Himachal Government) ने सख्ती दिखाते हुए नई गाइडलाइन्स (Guidlines) जारी की है। जिसके साथ ही कोरोना के नए वैरियंट (New Variant) से निपटने के लिए सरकार (Government) ने इस बार और पुख्ता प्रबंध किए हैं। जिसे लेकर प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा की सभी सीएमओ के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Confrencing) के माध्यम से हुई।

बैठक में प्रधान सचिव ने कोरोना (Corona) से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कोरोना टेस्टिंग (Corona Testing) बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएमओ को निर्देश दिया गया कि आरएटी टेस्टिंग से अब आरटीपीसीआर टेस्ट पर वर्किंग करें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट एचआरटीसी (HRTC) के जरिए सैलानियों और स्थानीयों लोगों के कोरोना सैम्पल लिए जाएं।

वहीं लोगों को प्रीकॉशन डोज लगवाना अनिवार्य होगा। प्रधान सचिव ने लोगों को कोविड अनुरूपी व्यवहार अपनाने की अपील की। सार्वजनिक स्थलों पर एक दूसरे से दूरी बनाते हुए घूमने को कहा। ऑक्सीनजन बेड, वेंटिलेटर बेड और मैन पॉवर तैनात करने के निर्देश भी अस्पतालों को दिए।

प्रदेश में अभी कोरोना (Corona) को लेकर हालात नियंत्रण में हैं। यहां पर कोरोना के एक्टिव केसों (Active Case) की संख्या 19 है। कल प्रदेश में कोरोना के 3 नए केस सामने आए हैं। वहीं 4 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के नए केसों की स्वास्थ्य विभाग जिनोम टेस्टिंग हो सकती है।

आज होने वाली बैठक (Meeting) में सरकार (Government) कई बड़े निर्णय भी ले सकती है। इसमें लोगों के लिए फिर से मास्क का पहनना अनिवार्य किया जा सकता है। पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए लोगों की जुटने वाली भीड़ पर भी सरकार नियंत्रण लगा सकती है।

प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा ने बताया कि दरअसल दुनिया के कई देशों में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। अमेरिका, जापान, चीन, कोरिया और ब्राजील में कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इन परिस्थितियों में केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। केंद्र सरकार ने हिमाचल सहित सभी राज्यों को भी अलर्ट किया है। इसलिए हिमाचल सरकार भी अलर्ट हो गई है।

 

यह भी पढ़ें:

 

यह भी पढ़ें: