Simmi Agnihotri Death- हिमाचल डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का निधन; हार्ट अटैक से गई जान
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

हिमाचल डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का निधन; हार्ट अटैक से गई जान, इलाज के लिए चंडीगढ़ लाते समय ली अंतिम सांस

Himachal Deputy CM Mukesh Agnihotri Wife Simmi Agnihotri Death

Himachal Deputy CM Mukesh Agnihotri Wife Simmi Agnihotri Death

Mukesh Agnihotri Wife Death: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री का निधन हो गया है। शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे मुकेश अग्निहोत्री ने यह शोक खबर सोशल मीडिया पर सबको दी। मुकेश अग्निहोत्री ने बताया- हमारी प्रिय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री हमारा और आस्था का साथ छोड़कर चली गईं हैं। सिम्मी अग्निहोत्री अभी 56 साल की थीं।

हार्ट अटैक से गई जान

बताया जा रहा है कि, शुक्रवार देर शाम अचानक से प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री की तबीयत बिगड़ी और इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हार्ट अटैक को देखते हुए सिम्मी अग्निहोत्री को प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। रात में सिम्मी अग्निहोत्री को इलाज के लिए चंडीगढ़ लाया ही जा रहा था कि इसी बीच रास्ते में ही उन्होने अपनी ज़िंदगी की अंतिम सांस ले ली और दुनिया को अलविदा कह दिया।

प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (लोक प्रशासन) डिपार्टमेंट में बतौर प्रोफेसर तैनात थीं। बताया जाता है कि,  सिम्मी अग्निहोत्री ने 12 फरवरी बाथू में माता का जागरण भी रखा था। सिम्मी अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री भी जागरण के लिए विशेष रूप से दो दिन पहले ही नीदरलैंड से वापस घर लौटी थी। लेकिन क्या पता था कि खुशियों की जगह घर में मातम की दस्तक हो जाएगी।

दोपहर 2 बजे होगा अंतिम संस्कार

डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी दी है कि, प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए हमारे पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद स्थित निजी निवास आस्था कुंज में दोपहर 01:00 बजे तक रखा जाएगा। अंतिम संस्कार दोपहर 02:00 बजे मोक्ष धाम गोंदपुर जयचंद (हरोली) में किया जाएगा। ॐ शांति ॐ।

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताया

मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा दुख जताया है। सीएम ने शोक व्यक्त करते हुए कहा- उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी की धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री जी के निधन की सूचना एक वज्रपात से कम नहीं है । इस दुःखद समाचार से मैं बहुत व्यथित हूँ। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि वह दिवंगत आत्मा को स्वर्ग में स्थान दे व परिवार जनों और परिजनों को इस दारुण दुःख को सहने की शक्ति दें। ॐ शान्ति।