Himachal : अधिकारी दूरदर्शिता और नई सोच के साथ कार्य करें, मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना के विकास कार्यों को लेकर की अधिकारियों से बैठक
- By Krishna --
- Friday, 13 Jan, 2023
Himachal Deputy CM Instructions To Officers
Himachal Deputy CM Instructions To Officers: ऊना। उप-मुख्यमंत्री ( Deputy CM) मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा कि जिला ऊना का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी दूरदर्शिता तथा नई सोच के साथ कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को जिला में नई परियोजनाएं के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह बात बचत भवन ऊना में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
विकासात्मक कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र तैयार करें अधिकारी
उन्होंने जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग (Jal Shakti and Public Works Department) के अधिकारियों से कहा कि वे विकासात्मक कार्यों की शीघ्र विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र तैयार करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला के सौंदर्यीकरण का विशेष ध्यान रखें। जिन स्थानों पर होर्डिंग स्थापित किए गए है उन्हें आकर्षक एवं सूचनाप्रद बनाने के लिए कार्य करें। मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने पुलिस एवं खनन विभाग को जिला में अवैध खनन के मामलों में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए सभी उपमण्डलाधिकारियों को कहा कि वे अपने क्षेत्राधिकार में खनन से सरकारी सम्पति हो रहे नुक्सान के लिए निरीक्षण करें एवं त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
आपसी समन्वय से कार्य करें अधिकारी
उन्होंने कहा कि प्रदेश व जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक (Police Officer) और सभी उपमण्डलाधिकारी (Sub Divisional Officer) आपसी समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को बिना टैक्स और परमिट के चल रही वॉल्वो बसों का निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उप-मुख्यमंत्री ने सभी उपमण्डलाधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र का समुचित भू-बैंक डाटा तैयार करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर किए गए कब्जों की सूची तैयार की जाए तथा अवैध कब्जों को हटाने की रणनीति भी बनाई जाए।
उचित स्थानों पर लगाए होर्डिंग्स
मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे माता श्री चिंतपूर्णी जी मंदिर के इतिहास से सम्बन्धित शीघ्र होर्डिंग्ज (hoardings) तैयार कर उचित स्थानों पर प्रदर्शित करें ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर के इतिहास की जानकारी प्राप्त हो सके। उपायुक्त राघव शर्मा ने आश्वस्त किया कि उप मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आदेशों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 10 दिनों के भीतर जिला में भविष्य में किए जाने वाले विकास कार्यों की रिपोर्ट तैयार करें।
मौके पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, जिला के समस्त विभागों के अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...
रोहित ठाकुर के शिक्षा मंत्री बनने से हुआ पूरा क्षेत्र गौरवान्वित : कौशल मुंगटा