हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड: आईटीआई-बहुतकनीकी संस्थानों की परीक्षाएं भी सीसीटीवी की निगरानी में होंगी
- By Arun --
- Sunday, 28 May, 2023
Himachal Board of Technical Education: Examinations of ITI-Polytechnic Institutes will also be under
धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के बाद अब तकनीकी शिक्षा बोर्ड भी अपनी सभी परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में करवाएगा। इसके लिए प्रदेश भर में चल रहे बहुतकनीकी संस्थानों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में बोर्ड की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन शिक्षण संस्थानों में लगने वाले इन सीसीटीवी कैमरों का खर्चा भी तकनीकी शिक्षा बोर्ड ही उठाएगा। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने परीक्षाओं के दौरान होने वाली नकल को रोकने के लिए कदमताल शुरू कर दी है। वहीं, प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि बोर्ड की 58वीं बैठक और वित्त समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में हुई परीक्षाओं को भी तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित करवाया है। उन्होंने बताया कि बोर्ड का प्रयास है कि अब सभी परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही करवाई जाएं। संस्थानों को तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे बोर्ड प्रबंधन की ओर से मुहैया करवाए जाएंगे, जबकि वित्त की स्वीकृति प्रदान करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं निदेशक तकनीकी शिक्षा की ओर से पूरी की जाएंगी। उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी तकनीकी शिक्षा बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला से भी की जाएगी।