Himachal asked for 10 lakh doses of Covishield

हिमाचल सरकार ने केन्द्र से कोविशील्ड की 10 लाख खुराक मांगी

Covishild

Himachal asked for 10 lakh doses of Covishield

Himachal asked for 10 lakh doses of Covishield : शिमला। राज्य सरकार कोविड संक्रमण (Covid Infection) के कारण किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने वीरवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में कोवैक्सीन की 13000 डोज उपलब्ध (13000 doses of Covaxin available) हैं। विनिर्माता (एसआईआई) से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में कोविशील्ड की 10000 डोज की पहली खेप शीघ्र ही पहुंचने वाली है।

कोरबेवैक्स की एक लाख एहतियाती डोज भी मांगी : Also asked for one lakh precautionary dose of Corbevax

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) से पात्र लाभार्थियों को कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की 10 लाख और कोरबेवैक्स की एक लाख एहतियाती डोज उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया है।

 

ये भी पढ़ें ...

हिमाचल मुख्यमंत्री ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का किया शुभारंभ

 

ये भी पढ़ें ...

डैम में गिरा तेल का टैंकर, दो की मौत