चंडीगढ़ में हिमाचल और पंजाब के CM की मुलाकात; मान के सरकारी आवास पर चली मीटिंग, वाटर सेस सहित कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
Himachal and Punjab CM meet in Chandigarh
Himachal and Punjab CM meet in Chandigarh: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात की है। चंडीगढ़ स्थित मान के सरकारी आवास पर दोनों की मुलाकात हुई और इस बीच हिमाचल द्वारा पंजाब पर वाटर सेस लगाने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब में हिमाचल से संबंधित मुद्दे सीएम मान के सामने रखे तो वहीं सीएम भगवंत मान ने हिमाचल में पंजाब के मुद्दों पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से चर्चा की। साथ ही पंजाब और हिमाचल के बीच कई मुद्दों के समाधान पर भी बातचीत की गई। दोनों प्रदेशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लेकर बातचीत हुई और इस दौरान दोनों ने ही एक दूसरे को साथ-साथ चलकर काम करने का भरोसा दिलाया।
.jpg)
Himachal and Punjab CM meet
सीएम मान बोले- हिमाचल-पंजाब भाई-भाई
वहीं सीएम भगवंत मान ने हिमाचल-पंजाब को भाई-भाई बताया। सीएम मान ने कहा कि, दोनों प्रदशों के बीच अब 10 से 15 दिन बाद मीटिंग हुआ करेगी। ताकि दोनों प्रदेशों के मुद्दों पर सहज संवाद हो सके और कोई झगड़े की बात न रहे। इधर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम भगवंत मान को हिमाचल आकर बैठक करने का न्योता दिया।
.jpg)
यह पढ़ें- पैन को आधार से नहीं किया लिंक तो ये सूचना आपके लिए, Income Tax India का ऐसा ट्वीट आ गया