HIIV पीडित ने बीमारी छिपाकर की शादी; पत्नी को भी लगा एडस का रोग, हालत बिगड़ने पर छोड़ा
Husband hid HIV before marriage
मेरठ। Husband hid HIV before marriage: बीमारी छिपाकर शादी कर ली। उसके बाद दहेज उत्पीड़न के लिए पत्नी को प्रताडि़त किया जा रहा है। पत्नी की तरफ से पल्लवपुरम थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि एचआइवी पाजीटिव युवक ने बीमारी को छिपाकर युवती से शादी कर ली। अब युवती भी एचआइवी पाजीटिव हो गई।
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र निवासी युवती की शादी नवंबर 2021 में जानी थाना क्षेत्र के युवक से हुई थी। पिता ने शादी में 15 लाख रुपये से अधिक खर्च किए। ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। उसके बाद युवती से कार की मांग की जाने लगी। युवती अपने परिवार को देखते हुए सबकुछ सहन करती रही। युवती का पति एचआइवी पाजीटिव था। लेकिन उसने शादी के समय बीमारी को छिपा लिया, उसके बाद युवती को भी एड्स हो गया।
उसकी हालत बिगड़ी तो युवती की पिटाई करके उसके घर छोड़ दिया। युवती के परिजनों ने कई जगह अस्पताल में इलाज कराया तो ब्लड जांच में उसके एचआईवी पाजीटिव होने की जानकारी सामने आई। वह अस्पताल में बीमारी से जूझती रही, पति को परिवार के लोगों ने बुलाया तो वह उसे देखने भी नहीं आया। युवती के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराने की बात कही तो एक दिन वह अस्पताल में चला गया।
युवती के परिवार वालों ने उसके ब्लड की जांच कराई तो वह भी एचआईवी पाजीटिव निकला, जिसके बाद वह वहां से भाग गया। परिवार की तरफ से आरोपितों के खिलाफ पल्लवपुरम थाने में जानलेवा हमला, मारपीट करने और दहेज उत्पीड़न एवं एचआइवी पाजीटिव होने पर धोखे से शादी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
युवती की तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पल्लवपुरम पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए।
पीयूष सिंह, एसपी सिटी
यह पढ़ें:
जीएसटी अधिकारी का बिरयानी दुकानदार को धमकाने का वीडियो वायरल
पहले किशोरी ने कोचिंग छोड़ी, अब मनचले ने की तोडफ़ोड़,थाने से छोड़ने का आरोप, मुकदमा दर्ज
बरेली: हाईटेंशन तार से टकराई जन्माष्टमी की शोभायात्रा, 3 श्रद्धालु झुलसे; लोगों ने किया पथराव