बामनीखेडा में हाईवे टीम का चला पीला पंजा: सर्विस लेन के रास्ते में बनी सात दुकानों को तोड गिराया
Highway team's yellow claws in Bamanikheda
मुआवजा मिलने के बावजूद सर्विस लेन के रास्ते में दुकानों के चलते होते रहते थे हादसे
अब दुकानों को तोडने के बाद सर्विस लेन का काम किया जाएगा पूरा
फरीदाबाद दयाराम वशिष्ठ: Highway team's yellow claws in Bamanikheda: हाईवे टीम ने बामनीखेडा में होडल से पलवल की दिशा में फ्लाईओवर उतरने के साथ ही सर्विस लेन के रास्ते में अडचनी बनी सात दुकानों को तोड गिराया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दो जेसीबी व एक हाईड्रा की मदद से तोडफोड करने का काम शुरू किया । खबर लिखे जाने तक तोडफोड का काम चला हुआ था।
एनएचएआई की ओर से मुआवजा दिए जाने के बावजूद सर्विस लेन के रास्ते में बनी सात दुकानों को तोडने नहीं दिया जा रहा था। इसे लेकर लंबे समय से हाईवे टीम नोटिस देकर इन्हें दुकानों को तोडने के लिए कहा गया था, बावजूद इसके दुकानों को नहीं तोडने दिया जा रहा था। हाईवे टीम का कहना है कि इन्हें जमीन का मुआवजा पहले ही दिया जा चुका था। हाईवे टीम ने इन्हें तोडने के लिए नोटिस दिए। इसके बाद गुरूवार सुबह करीब 11 बजे हाईवे की टीम हाईड्रा, दो जेसीबी व स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई। जहां तोडफोड का काम शुरू किया गया। इस बिल्डिंग के ऊपर विज्ञापन के लिए यूनिक पोल लगाए हुए थे, इन्हें तोडते वकत हाईवे टीम को डर था कि कहीं ये पोल हाईवे पर आकर न गिर जाएं, इसके चलते बडी सावधानी से इस बिल्डिंग को तोडने का काम किया गया। हाईवे टीम के घटना प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि बिल्डिंग हटाए जाने के बाद अब यहां सर्विस लेन का काम किया जाएगा।
यह पढ़ें: