महिला अफसर का हाई वोल्टेज ड्रामा: नशे में धुत गलत हरकतों पर उतारू, पुलिस संभाले तो दिखाती रौब, देखें Video
High voltage drama of a drunk female officer
अफसर कभी-कभी अपनी गरिमा को भूलकर ऐसे-ऐसे काम कर लेते हैं कि फिर हो जाती है बेइज्जती| जैसे इस महिला अफसर की हो रही है| दरअसल, सोशल मीडिया पर एक महिला अफसर का वीडियो खूब हो रहा है| वीडियो में दिख रही महिला अफसर भयंकर नशे में है और उसका हाई वोल्टेज ड्रामा देखते ही बनता है| महिला अफसर नशे में इतनी धुत है कि वह गलत हरकतों पर उतारू है यानि बेवजह का चीख-चिल्ला रही है और कहीं कुछ कर रही है तो कहीं कुछ| वीडियो में देखेंगे कि जब पुलिस द्वारा उसे संभाला जा रहा है और गाड़ी में बैठाया जा रहा है तो महिला अफसर पुलिस के साथ सही से पेश नहीं आती है| वह पुलिस को अपने अधिकारी होने का रौब दिखा रही है|
यह पढ़ें - चायवाले तो बहुत देखे होंगे, आज 'ग्रेजुएट चायवाली' से मिलिए, सोशल मीडिया पर Viral हो रही यह लड़की
मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है और वीडियो में दिख रही महिला अफसर गोंडा में असिस्टेंट लेबर कमिश्ननर के पद पर तैनात बताई जाती है| जिसका नाम है रचना केसरवानी| बताया जाता है कि, महिला अफसर के नशे में होने का पता उस वक्त चला जब उसकी कार सड़क पर डिवाइडर से टकराई| दरअसल, जब इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला अफसर नशे में भयंकर धुत हो रखी थी|
इधर, जब पुलिस ने महिला अफसर से बातचीत की तो महिला अफसर बिफर गई और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया| जिसके बाद पुलिस की तरफ से महिला अफसर को शांत करने की कोशिश की गई| लेकिन महिला अफसर तो मानो जैसे कोई बात ही न सुनना और मानना चाहती हो| पुलिस महिला अफसर को बार-बार गाड़ी में बैठाने की कोशिश करती रही लेकिन महिला अफसर गाड़ी में बैठे ही न|
पुलिस गाड़ी में बैठाती और महिला अफसर बाहर आ जाती| आखिर में जैसे-तैसे पुलिस ने महिला अफसर को काबू किया| फिलहाल, बताया जाता है कि पुलिस द्वारा महिला अफसर की रिपोर्ट उससे संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है| देखना यह होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है? बरहाल, एक अधिकारी का ऐसे दिखना बेहद शर्मनाक है| और खासकर महिला अधिकारी का|
देखिये वीडियो .....