High voltage drama between boy and girl in Zirakpur
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

जीरकपुर में युवक-युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा: नशे में धुत सडक़ पर लेटी युवती, वीडियो हुआ वायरलन

High voltage drama between boy and girl in Zirakpur

High voltage drama between boy and girl in Zirakpur

High voltage drama between boy and girl in Zirakpur- जीरकपुर। मोहाली के जीरकपुर में एक युवक और युवती के वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती नशे की हालत में सडक़ पर लेट कर इधर-उधर चक्कर काटती नजर आ रही है। यह हईवोल्टेज ड्रामा काफी देर चलता रहा। धीरे-धीरे राहगीर वहां जमा हो गए, जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। लेकिन इस युवती के आगे पुलिस बेबस सी नजर आ रही थी। पुलिस कर्मियों ने इस युवती का वीडियो बनाया। 

वहीं युवती ने अपने साथी युवक को भी मौके पर बुलाया दोनों ने मिलकर खूब हंगामा किया। पुलिस के मुताबिक युवक और युवती दोनों जीरकपुर के ही रहने वाले हैं और वायरल वीडिया सोमवार रात का है।

पुलिस सूत्रों से पता चला है कि युवती ने सोमवार देर रात करीब 10:39 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर अपने साथ हुई स्नैचिंग की सूचना दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची मौके पर पुलिस को दो युवतियां खड़ी हुई मिली थी। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो एक युवती वहां से गायब हो गई। कुछ देर बाद ही वहां खड़ी एक युवती का दोस्त भी मौके पर पहुंच गया।

युवती नशे की हालत में सडक़ के बीचों-बीच खड़े होकर राहगीरों को रोक कर पुलिस पर मोबाइल छीनने और उसके साथ अभद्रता करने के आरोप लगा रही है। बाद में वह युवती सडक़ के बीच गिरकर हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए भी वीडियो में दिख रही है।

ड्रामेबाजी को देखकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जीरकपुर थाने से महिला पुलिस को मौके पर बुलाया। महिला पुलिस के पहुंचने के बाद युवक और युवती दोनों को काबू कर जीरकपुर थाने लाया गया। यहां पर दोनों के खिलाफ डीडीआर दर्ज की गई। यहां से उन्हें अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया।

युवती और उसके साथी का मेडिकल होने के कुछ समय बाद नशा ठंडा पड़ा। जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस कर्मियों से माफी मांगना शुरू कर दिया। मामले के बारे में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की तरफ से अपने आला अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद लिखित में माफी लेकर दोनों को थाने से छोड़ दिया।