High tide in Mumbai after heavy rain, see how many deaths occurred in Gujarat

तेज बारिश के बाद मुंबई में हाई टाइड, देखें गुजरात में कितनी हुई मौंते

RAin-In-Bhopal

High tide in Mumbai after heavy rain, see how many deaths occurred in Gujarat

नई दिल्ली। देश के 25 राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। जिसमें गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित है। गुजरात मं बारिश और बाढ़ से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिछले दो दिन में 65 जान गंवा चुके हैं। अहमदाबाद में रविवार रात 219 मिमी बारिश हुई। वहीं सूरत समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, गुजरात के राजकोट में भी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यहां एक सिविल अस्पताल के बेसमेंट में पानी घुस गया, जिसके चलते वहां से मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।


 

इधर मध्य प्रदेश और राजस्थान में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने रूक्क के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। यहां अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाके अभी भी बारिश को तरस रहे हैं। यहां 4 दिन बाद बारिश होने की उम्मीद है। तेज बारिश के बाद मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के बाद बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है। बाढ़ के चलते राज्य का आंध्र प्रदेश से संपर्क टूट गया है।
 

गुजरात में पिछले तीन दिन से बारिश जारी है। रविवार की रात अहमदाबाद में 219 मिमी बारिश हुई, जिससे रिहायशी इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया। सोमवार को शहर के स्कूल-कॉलेज बंद रहे। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि अब तक 9000 लोगों को री-लोकेट किया गया है। जबकि 468 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। सूरत समेत 6 जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 13 डैम हाई अलर्ट पर हैं। यहां एनडीआरएफ समेत कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट किया गया है।

भोपाल में रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर तक तीन इंच बारिश हुई। यहां 48 घंटे में 9 इंच बारिश हो चुकी है। ऐसा ही हाल इंदौर का है। शहर में रविवार से सोमवार देर रात तक साढ़े तीन इंच बारिश हो चुकी है। सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश छिंदवाड़ा के सौंसर में हुई, जहां 9 इंच पानी गिरा। विदिशा में 8 इंच, अलीराजपुर में 7 और पिपरिया में 6 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। तेज और ज्यादा बारिश की वजह से इन शहरों में कई जगह पानी भर गया।

मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, शहडोल संभाग में समेत प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भोपाल में मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। 

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन राज्या के बीकानेर और सीकर से गुजर रही है। इसकी वजह से बने लो प्रेशर एरिया के असर से दक्षिणी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी हिस्से में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर में अगले चार दिन में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, झालावाड़ जिले और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर पर गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है।