हाईटेंशन तार टूटकर बाईक पर गिरा, पति पत्नी की मौत
- By Vinod --
- Sunday, 10 Dec, 2023
High tension wire breaks and falls on bike, husband and wife die
High tension wire breaks and falls on bike, husband and wife die- पलवल (दयाराम वशिष्ठ)। गांव घोड़ी में हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटने से बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर चल रहा मृतक के मामा का लड़का बिजली से बुरी तरह झुलस गया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मृतक गांव चांदहट के रहने वाले थे। दोनों बाइकों पर अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि पति-पत्नी करेंट से लगी आग से बुरी तरह से झुलस गए। परिजनों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। चांदहट थाना पुलिस ने परिजन के बयान पर बिजली निगम के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चांदहट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चंद भड़ाना के अनुसार गांव चांदहट निवासी नानक चंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि रविवार दोपहर को वह अपने चाचा के लड़के दीपक साथ गांव छांयसा रिश्तेदारी में जा रहा था। दूसरी बुलेट बाइक पर उसका बुआ का लड़का बच्चू व उसकी पत्नी सत्तो देवी सवार थे। जब वे गांव घोड़ी में सरकारी स्कूल के सामने पहुंचे अचानक हाई वोल्टेज तार टूट कर बच्चू की बाईक पर गिर गया।
वे कुछ समझ पाते उसे पहले उनकी बाईक भी तार से टकरा गई, जबकि व साइड में गिर गया। बच्चू, सत्तो व दीपक हाई वोल्टेज बिजली की चपेट में आ गए। करंट से तीनों बुरी तरह से झुलसने लगे और धुआं उठने लगा। लोगों की मदद से तार को अलग किया गया और तीनों को उपचार के जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चू व उसकी पत्नी सत्तो को मृत घोषित कर दिया, जबकि दीपक को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। शिकायत में कहा गया कि हादसा बिजली निगम की लापरवाही के कारण हुआ है। जर्जर तार होने की वजह से वह टूट गया, जिसकी चपेट में आने से एक परिवार उजड़ गया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए हैं।