Banda Bus Accident : बाँदा में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी 25 लोग घायल, ड्राईवर हुआ फरार

Banda Bus Accident : बाँदा में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी 25 लोग घायल, ड्राईवर हुआ फरार

Banda Bus Accident

Banda Bus Accident

Banda Bus Accident: बांदा जिले के अतर्रा के बिसंडा स्टैंड से कमासीन जा रही एक निजी बस चालक के बेकाबू होकर सड़क किनारे पानी से भरी खंटी में पलट गई. ग्रामीणों व पुलिस ने आनन-फानन में बस का शीशा तोड़ा और यात्रियों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। जहां से सात को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में करीब 70 लोग सवार थे। इनमें से करीब 25 घायल हो गए हैं। जबकि पुलिस प्रशासन ने बस में 13 घायल और 25 यात्रियों का दावा किया है। शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे निजी बस के चालक रवि और कंडक्टर शोभित कमसिन यात्रियों को भरकर अतर्रा के बिसंडा रोड स्टैंड की ओर जा रहे थे.

यह पढ़ें: महिला वकीलों में 'महाजंग': बाल खींच-खींचकर लड़ीं, जमकर बरसाए थप्पड़, दखिए कोर्ट में ये कैसा तांडव?

अतर्रा से करीब चार किलोमीटर दूर नागवारा गांव के पास बस चालक के बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे पानी से भरे खंटी में पलट गई. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के बाद शीशा तोड़ दिया और बस में फंसे यात्रियों को निकालने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में करीब 70 यात्री सवार थे।

इनमें से 25 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को दो एंबुलेंस और एक पुलिस वाहन से अतर्रा सीएचसी भेजा। सात की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यात्रियों का आरोप है कि चालक नशे में था।

यह पढ़ें: देखिये कैसे झोलाछाप ने नशीला इंजेक्शन दे महिला के साथ किया दुष्कर्म

घटना स्थल पर करीब दो सौ ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, निरीक्षक अनूप दुबे, एसआई संतोष सरोज, बडोसा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं. बस ओरान कस्बे की बताई जा रही है। हादसे के बाद चालक व परिचालक फरार हो गए।

इस यात्री को जिला अस्पताल रेफर किया गया

बल्लान निवासी बुद्धविलास (35) व उनकी तीन माह की पुत्री काजल, कलावती (50) पत्नी रामरुचि निवासी चौसाद, सावित्री (30) पत्नी रामबाबू निवासी बल्लान, अंकित (22) पुत्र रमेश निवासी चौसाद, शिवशंकर (29) पुत्र देशराज निवासी नगला पूर्वा अंश बाघा, उमा (30) पत्नी राजा बल्लान निवासी हैं।

रात करीब आठ बजे तक खंटी से बस को नहीं हटाया जा सका। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर खड़ी है। बस के नीचे किसी के दबे होने की आशंका को देखते हुए पुलिस क्रेन के आने का इंतजार कर रही है। अतर्रा और ओरान के बीच प्राइवेट में 25 यात्री सवार थे। इसमें से 13 लोग घायल हो गए हैं। सभी को सीएचसी भेज दिया गया है। एक गंभीर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। लक्ष्मी निवास मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बांदा