दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा तैयारियां जोरों पर, 471 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन और 2922 बूथ पर होगी कड़ी निगरानी!
- By Arun --
- Wednesday, 22 Jan, 2025
High Security Measures for Delhi Assembly Elections: 471 Sensitive Polling Stations and 2922 Booths
नई दिल्ली, 22 जनवरी: Delhi Elections: 471 Sensitive Stations, 2922 Booths under Strict Surveillance: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं। 5 फरवरी को मतदान के दिन सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। मतदान को शांतिपूर्ण बनाने के लिए कुल 471 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन और 2922 पोलिंग बूथ की पहचान की गई है, जिन पर निगरानी रखी जाएगी। इनकी निगरानी ड्रोन से भी की जाएगी।
संवेदनशील पोलिंग स्टेशन की पहचान
संवेदनशील पोलिंग स्टेशन की पहचान के लिए कुछ खास पैरामीटर तय किए गए हैं, जैसे घनी आबादी वाले इलाके, सांप्रदायिक तनाव वाले स्थान, जहां पिछले चुनाव में 90 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ हो, या जहां हिंसा या बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं हुई हों। इस बार कुल 42 पोलिंग स्टेशन और 32 पोलिंग बूथ ज्यादा संवेदनशील की कैटिगरी में रखे गए हैं।
जॉइंट पिकेटिंग और सीमा सुरक्षा
दिल्ली पुलिस के नोडल ऑफिसर, स्पेशल सीपी (क्राइम) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली की सीमा पड़ोसी राज्यों हरियाणा और यूपी से जुड़ी हुई है। इस कारण इन राज्यों की पुलिस के साथ जॉइंट पिकेटिंग की जाएगी। दिल्ली में कुल 164 एंट्री पॉइंट हैं, जिनमें 43 बड़े और 121 छोटे हैं। पुलिस इन पॉइंट्स पर चौकसी बढ़ा रही है और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
लाइसेंसी हथियारों का जमा करना
साथ ही, जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं, उन्हें नोटिस भेजकर अपने हथियार स्थानीय थाने में जमा करने को कहा गया है। अब तक 15000 से ज्यादा लोगों ने अपने हथियार जमा कर दिए हैं। अवैध हथियारों के खिलाफ भी पुलिस को अलर्ट किया गया है।
वोटिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए टीमें गठित
प्रचार के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि पर नजर रखने के लिए 1260 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें 630 फ्लाइंग स्क्वॉड और 630 स्टैटिक सर्विलांस टीमें शामिल हैं। ये टीमें 24 घंटे शहर में सक्रिय रहेंगी। इन टीमों में पुलिस, इनकम टैक्स, जिला मैजिस्ट्रेट, आबकारी विभाग और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) के अधिकारी शामिल हैं। ये टीमें प्रमुख चेक पोस्ट पर तैनात रहेंगी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगी।
आचार संहिता उल्लंघन की जांच और कार्रवाई
विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन की जांच भी जारी है। 7 से 20 जनवरी तक पुलिस ने 439 केस दर्ज किए हैं और 338 अवैध हथियार, 332 अवैध कारतूस, 38,075 लीटर शराब, 104.90 किग्रा ड्रग्स, 3.22 करोड़ रुपये कैश और 37.39 किग्रा चांदी जब्त की है। पुलिस ने 15,495 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।