तारकोल के ऊंचे रेटों ने बिगाड़ा निगम का बजट
तारकोल के ऊंचे रेटों ने बिगाड़ा निगम का बजट
अब सडकें बनाने पर आएगा अधिक खर्च, एस्टीमेट मेें दस फीसदी की होगी बढ़ोतरी
मोहाली। नगर निगम को अब सड़कें बनाने के लिए पहले से अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। क्योंकि कुछ महीनों से तारकोल के रेट में काफी बढ़ोतरी हो गई है। इससे नगर निगम पर आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ेगा। इस बारे में हाउस की मीटिंग में एजेंडा लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नगर निगम की तरफ से नए सेक्टरों और इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कों को सुधारने का फैसला गत वर्ष विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लिया था। सितंबर 2021 में हुई हाउस की मीटिंग में इस संबंधी एजेंडा पास किया गया था। जबकि 22 मार्च 2022 को इस संबंधी वर्क आर्डर जारी किए गए। हालांकि उससे पहले से तारकोल के रेट में लगातार बढ़ोतरी चल रही है। सूत्रों की माने तो तारकोल के रेट में तीस फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। ऐसे में सड़कों पर काम करने वाले ठेकेदारों ने नगर निगम को इस संबंधी आगाह किया। उनकी दलील थी कि यह दिक्कत केवल मोहाली में नहीं बल्कि पूरे देश में आ रही है। इतना ही नहीं पीडब्ल्यूडी व अन्य विभाग सडकों का काम लगातार करते रहते हैं। ऐसे में उनके रेट रिवाइज होते रहते हैं, लेकिन नगर निगम ने काफी समय से रेट रिवाइज नहीं किया । ऐसे में जिस हिसाब से कामों के एस्टीमेट तैयार किए गए हैं। उससे इस इन पोजेक्टों को पूरा नहीं किया जा सकता है। इसके बाद इस चीज को लेकर नगर निगम के अधिकारियों की मीटिंग हुई। साथ ही अब उक्त कामों के एस्टीमेट में दस फीसदी बढ़ोतरी करने संंबंधी प्रस्ताव तैयर किया।