हाई पॉवर परचेज कमेटी ने 100 करोड़ की खरीद को मंजूरी
हाई पॉवर परचेज कमेटी ने 100 करोड़ की खरीद को मंजूरी
सरकार 47 करोड़ से खरीदेगी पांच लाख डाटा सिम
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक
चंडीगढ़, 14 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली 100 करोड़ रुपये से अधिक के सामान और वस्तुओं की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में कुल तीन एजेंडा रखे गए, जिसमें शिक्षा विभाग के दो और बिजली विभाग का एक एजेंडा शामिल है।
बैठक में शिक्षा मंत्री कंवर पाल और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद रहे।
बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कंवर पाल ने बताया कि नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए पांच करोड़ रुपये की लागत से पर्सनलाइज्ड एंड एडाप्टिव लर्निंग सॉफ्टवेयर की खरीद को मंजूरी दी गई है। यह पाल सॉफ्टवेयर टैबलेट में पहले से लोड किया जाएगा, जो इन कक्षाओं में पढऩे वाले विद्यार्थियों को 10 विषयों के लिए प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा, समिति ने 47 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 5 लाख डाटा सिम कार्डों की खरीद को मंजूरी प्रदान की। इन सिम कार्डों को 2जीबी की दैनिक डाटा सीमा के साथ टैबलेट के साथ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मई माह में 10वीं - 12वीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों को लगभग 2.5 लाख टैब वितरित किए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि समिति ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की आवश्यकताओं के अनुसार 48.89 करोड़ रुपये की लागत से 11 मीटर लंबे पीसीसी पोल की आपूर्ति की खरीद को भी मंजूरी दे दी है।
बैठक में बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास, स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजेंद्र कुमार, महानिदेशक माध्यमिक शिक्षा जे गणेशन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।