पंजाब विधान सभा स्पीकर के नेतृत्व में पंजाब विधान सभा के कम्प्यूट्राइजेशन और डिजीटाईजेशन का जायज़ा
High level meeting led by Punjab Vidhan Sabha Speaker
High level meeting led by Punjab Vidhan Sabha Speaker : चंडीगढ़। पंजाब विधान सभा के स्पीकर (Speaker of the Punjab Legislative Assembly) स. कुलतार सिंह संधवां (S. Kultar Singh Sandhwan) की अध्यक्षता अधीन हुई पंजाब विधान सभा को कम्प्यूट्राईजेशन और डिजीटाईजेशन करने सम्बन्धी उच्च स्तरीय कमेटी की मीटिंग के दौरान अलग-अलग विभागों को यह कार्य जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मंत्रियों के साथ विभिन्न विभागो के अधिकारी भी मौजूद रहे / Along with the ministers, officers of various departments were also present in the meeting
आज विधान सभा सचिवालय स. संधवां(S. Sandhwan) की अध्यक्षता अधीन विधान सभा के कम्प्यूट्राईजेशन और डिजीटाईजेशन (Computerization and Digitization) करने सम्बन्धी उच्च स्तरीय कमेटी की जायज़ा मीटिंग में संसदीय कार्य मंत्री इन्दरबीर सिंह निज्जर, लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ, सहित अलग-अलग विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
काम को दो महीनों में मुकम्मल कर लिया जायेगा / The work will be completed in two months
इस जायज़ा मीटिंग के दौरान पंजाब विधान सभा की कम्प्यूट्राइजेशन और डिजीटाईजेशन (Computerization and Digitization) करने सम्बन्धित कमेटी को अधिकारियों ने बताया कि इस काम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इस काम को दो महीनों में मुकम्मल कर लिया जायेगा।
ये भी पढ़ें ...
पंजाब कैबिनेट में नए मंत्री की एंट्री; डॉ. बलबीर सिंह का रूतबा बढ़ा, स्वास्थ्य मंत्री का पद संभालेंगे
ये भी पढ़ें ...
पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदल; मान सरकार में शामिल हो रहे नए मंत्री, देखें क्या है रिपोर्ट?